गांवों में हरियाली लाने लगाए जाएंगे 75 हजार पौधे

तालझारी (साहिबगंज) राजमहल प्रखंड के लालमाटी पंचायत के कृषि फॉर्म में गुरुवार को मुख्यमं˜

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:18 PM (IST)
गांवों में हरियाली लाने लगाए जाएंगे 75 हजार पौधे
गांवों में हरियाली लाने लगाए जाएंगे 75 हजार पौधे

तालझारी (साहिबगंज): राजमहल प्रखंड के लालमाटी पंचायत के कृषि फॉर्म में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण हरित ग्राम योजना का उद्घाटन किया गया। डीडीसी मनोहर मरांडी, निदेशक मंजू रानी स्वांसी, तालझारी बीडीओ शिवाजी भगत, राजमहल बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन व कुदाल चलाकर शुभारंभ किया।

मौके पर डीडीसी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए देश में लगे लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मजदूर लोगों के बीच रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं मिलने के कारण लोग पलायन कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त में मिलने वाले खाद्यान्न के भरोसा ना रहें। सरकारी रोजगार योजनाओं से जुड़कर काम करें, नहीं तो आने वाली पीढ़ी आलसी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरित ग्राम योजना के तहत कृषि फॉर्म में दो लाख एक हजार 42 रुपये का 75 फलदार पौधे लगाए जाएंगे। वहीं योजना का शुभारंभ करने से पुर्व डीडीसी व डॉरेक्टर द्वारा कृषि फॉर्म में पहले से मनरेगा के तहत समतलीकरण व सड़क निर्माण का कार्य का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने समतलीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर राजमहल बीपीओ सुमित कुमार, तालझारी बीपीओ जैनी किस्कू, सुमित चौबे, आई प्रवीण कुमार, विजय कुमार, अहसानुल जमील, मो. नेहाल, प्रजापति प्रकाश बाबा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी