कीड़ायुक्त पानी पीने की मजबूरी

साहिबगंज : साहिबगंज के साप्ताहिक हाट में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां तक की हाट आनेवाले लोगों को

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 01:00 AM (IST)
कीड़ायुक्त पानी पीने की मजबूरी

साहिबगंज : साहिबगंज के साप्ताहिक हाट में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां तक की हाट आनेवाले लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। हाट परिसर स्थित कुएं के पानी का उपयोग हाट के दुकानदार व ग्रामीण करते है इसमें कीड़ा लग गया है। लेकिन मजबूरीवश लोगों को उसी पानी का सेवन करना पड़ रहा है। हाट परिसर में लगे अधिकांश चापाकल खराब हैं या फिर उसका वाटर लेबल नीचे गिरने से उससे पानी नहीं निकलता। हाट में खानपान की दुकान चलाने वाले दुकानदारों को दूर अपने मुहल्ले से ठेला पर पानी लाकर काम चलाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी