मुख्य सचिव ने ली भूमि अधिग्रहण की जानकारी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : सूबे के मुख्य सचिव राजीव गौवा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष म

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 01:13 AM (IST)
मुख्य सचिव ने ली भूमि अधिग्रहण की जानकारी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : सूबे के मुख्य सचिव राजीव गौवा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो संवाद के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की जानकारी ली। मुख्य सचिव के अलावा राजस्व विभाग के सचिव केके सोन व पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा भी वीडियो संवाद में शामिल थे। उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, डीएफओ सुशील सोरेन, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सीके यादव से कोयला खनन सहित अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी मुख्य सचिव सहित अन्य सचिवों ने ली। अपर समाहर्ता निरंजन कुमार ने बताया कि साहिबगंज जिले में कोयला खनन के लिए कोई जमीन अधिग्रहण नहीं की गयी है। रेल दोहरीकरण के लिए भी जमीन का अधिग्रहण फिलहाल नहीं किया गया है। पथ निर्माण खासकर साहिबगंज-गोविंदपुर रोड व बरहड़वा-पाकुड रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण संबंधी जानकारी मुख्य सचिव अन्य जिलों से हासिल कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी