स्वास्थ्य विभाग में 96 पद पर होगी बहाली

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : एनआरएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के लिए 96 पदों

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 01:13 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग में 96  पद पर होगी बहाली

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : एनआरएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के लिए 96 पदों पर जल्द ही बहाली होगी। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभियान निदेशक आशीष सिंघमार ने इस आशय का पत्र सिविल सर्जन को भेजकर उपायुक्त से आरक्षण रोस्टर की स्वीकृति प्राप्त कर अनुमोदन भेजने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत डाटा मैनेजर व डाटा इंट्री ऑपरेटर का एक-एक, कुपोषण उपचार केंद्र में न्यूट्रीशनल काउंसलर चार, एएनएम आठ, बावर्ची चार, न्यूट्रीशन काउंसलर एक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फर्मासिस्ट आठ, एएनएम 14, मैनेजर एक, अपथाल्मिक असिसटेंट छह, आरएमएनसीएच के तहत पांच काउंसलर, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लैब टेक्नीशियन एक, एमटीएस एक, केटीएस चार, डाटा इंट्री आपरेटर दो, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम 10, स्टाफ नर्स चार, लैब टेक्नीशियन दो, फर्मासिस्ट दो, सपोर्ट स्टाफ दो, अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अपथाल्मिक असिसटेंट एक, डाटा इंट्री आपरेटर एक, आरसीएच में स्टोर कीपर एक, कोल्ड चेन हैंडलर एक, ब्लाक डाटा मैनेजर तीन, वीएसआरसी सहिया के लिए साम ब्लाक को-आर्डिनेटर एवं एक आयुष फर्मासिस्ट पदों के लिए आरक्षण रोस्टर की मांग की गई है। सिविल सर्जन डॉ. बी मरांडी ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त से रोस्टर अनुमोदित कराकर विभाग को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी