नक्सली श्यामचंद्र को पुलिस ने लिया रिमांड पर

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के बेटे दिनेश मरांडी से एक करोड़ लेवी मांगने

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 03:37 AM (IST)
नक्सली श्यामचंद्र को पुलिस ने लिया रिमांड पर

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के बेटे दिनेश मरांडी से एक करोड़ लेवी मांगनेवाले नक्सली श्याम चंद राय को हिरणपुर पुलिस ने बुधवार को दो दिनों के रिमांड पर लिया। नक्सली ने गिरफ्तारी के भय से एक सप्ताह पूर्व सीजेएम के अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद ही पुलिस ने रिमांड पर लेने का प्रयास शुरू कर दिया था। लेवी मांगने के आरोप में हिरणपुर थाने में दिसंबर 2013 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह नक्सली जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के श्रीरीश तल्ला गांव का निवासी है।

गौरतलब हो कि 11 दिसंबर 2013 को दिनेश मरांडी के मोबाइल नंबर 9279550697 पर एसएमएस कर एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी थी। एसएमएस में चेतावनी दी गई थी लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। यह एसएमएस मोबाइल नंबर 7783014473 से आया था। मामले में दिनेश मरांडी ने हिरणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लेवी भाकपा संताल परगना का सचिव बता कर मांगी थी। पुलिस जांच में उक्त नक्सली के बारे में पुलिस को पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बनाया जाने लगा। उसके घर की कुर्की-जब्ती भी कर ली गई थी। परेशान होकर नक्सली ने एक सप्ताह पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया।

chat bot
आपका साथी