सीमा क्षेत्र में बरतें सतर्कता : एसपी

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज): पुलिस को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर न

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 06:52 PM (IST)
सीमा क्षेत्र में बरतें सतर्कता : एसपी

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज): पुलिस को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने बुधवार को स्थानीय प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में दिया। पुलिस अधीक्षक भास्कर ने सभी थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की और थाना प्रभारियों को उसके जल्द निष्पादन का भी निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को सीमाई क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया। इस क्रम में रात्रि गश्ती बढ़ाने, समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया गया। एसपी ने गुदारा घाट निवासी बबलू सिंह के आवास का जायजा लेकर यहां पूर्व में हुए डकैती मामले की जांच की। उन्होंने मामले के जल्द निष्पादन का आश्वासन दिया। इस क्रम में स्थानीय जरूरत को देखते हुए गुदारा घाट में पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया। इस दौरान राजमहल डीएसपी लोधगा मुर्मू, साहिबगंज डीएसपी शशिभूषण, राजमहल पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, बरहड़वा पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, राजमहल थाना प्रभारी उमेश राम, राधानगर थाना प्रभारी नीलेश कुमार, तालझारी थाना प्रभारी द्वारिका राम, बरहड़वा थाना प्रभारी राधेश्याम राम, रांगा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह, कोटालपोखर थाना प्रभारी अशोक कुमार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सुशील कुमार, बोरियो थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार तिवारी, साहिबगंज नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी