आलू लदे तीन ट्रक को रोका

By Edited By: Publish:Fri, 08 Aug 2014 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 08 Aug 2014 07:18 PM (IST)
आलू लदे तीन ट्रक को रोका

जागरण संवाददाता,साहिबगंज: कभी जिले के लोगों को प्याज रुला रही थी। अब पश्चिम बंगाल पर आश्रित साहिबगंज के बाजार में आलू का आवक बंद होने के कारण सब्जी का जायका बिगाड़ रहा है। साहिबगंज जिले को पश्चिम बंगाल से आनेवाले आलू लदे तीन ट्रकों को शुक्रवार को सीमावर्ती फरक्का थाना क्षेत्र में रोक लिया गया है। फिलहाल जिले में आलू की खुदरा कीमत 20 रुपये किलो है।

साहिबगंज के आलू व्यवसायी मो. शकील ने बताया कि शुक्रवार को जो तीन ट्रक को बंगाल में रोका गया है। इसमें एक मिर्जाचौकी का, दूसरा व तीसरा ट्रक साहिबगंज का है। लोकल बाजार में शनिवार तक के लिए आलू का स्टाक बचा है। इसके बाद किल्लत प्रारंभ होगी। शनिवार को बाजार मूल्य कितना रहेगा व्यवसायी कुछ नहीं बता रहे हैं। कहा कि कीमत 25 रुपये किलो तक भी हो सकती है। शुक्रवार से बंगाल से आलू आना बंद हो गया है। अभी लोकल आलू का पैदावार भी नहीं हो रही है। वैसे भी जिले के बरहड़वा,राजमहल व साहिबगंज में आलू बंगाल से आता है। रामपुरहाट से साहिबगंज तक चलने वाली ट्रेन से भी आलू उतरता है। मगर इसकी मात्रा कम होती है। बिहार से भी आलू ट्रेन से साहिबगंज पहुंचता है। आलू बेचने वाले मो. सैजल,भिखारी महतो,मो. अनवर,योगेंद्र सिंह,दिवाली दास ने बताया कि साहिबगंज के बाजार में आलू पश्चिम बंगाल से आकर बिक रहा है। अभी कीमत 20 रुपये किलो बिक रहा है। कल की कीमत अभी कहना मुश्किल है। साहिबगंज के बाजारों में रोज एक ट्रक आलू की खपत होती है। हम लोग 870 रुपये में 50 किलो आलू का बैग खरीद कर बेचते हैं। आलू खरीदनेवाले मुकेश कुमार ने बताया कि साहिबगंज के बाजार में लोकल आलू आने पर ही कीमत कम होती है। एक सप्ताह पहले आलू 18 रुपये किलो बिक रहा था अभी 20 रुपये किलो खरीदना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी