एक जनवरी की रात रांची में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, दोस्‍तों पर शक

Jharkhand Police आज सुबह शव देखकर मुहल्ले वालों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बीती रात 1030 बजे मुहल्ले के दो युवक साेनू को घर से बुलाकर ले गए थे। शक के आधार पर पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 01:18 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 01:24 PM (IST)
एक जनवरी की रात रांची में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, दोस्‍तों पर शक
शव मिलने के बाद परिजन पोस्‍टमार्टम के लिए रिम्‍स पहुंचे।

रांची, जासं। एक जनवरी को जहां राजधानी रांची नए साल के जश्न में डूबी हुई थी, उसी दौरान लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली में घर के ठीक पीछे अपराधियों ने एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। शनिवार को सुबह परिवार वालों को हत्या की जानकारी हुई तो चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल से खून से सना पत्थर बरामद किया है। इसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मृतक की पहचान सोनू टोप्पो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साेनू जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था। माेहल्लेवाले जमीन विवाद में ही हत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

रात 10.30 बजे घर से बुलाकर ले गया दोस्त

परिजनों का कहना है कि सोनू टोप्पो अपने घर में ही था। रात 10.30 बजे के आसपास मुहल्ले के दो युवक, जो कि उसका दोस्त हैं, बुलाने आए। दोस्तों के बुलाने पर परिजनों को कुछ देर में आने की बात कहकर वह निकला था। इसके बाद पूरी रात गायब रहा। परिजनों को लगा कि कहीं घूमने गया होगा, सुबह तक आ जाएगा।

घटनास्‍थल है नशेड़ियों का अड्डा

सोनू का घर करमटोली स्थित से‍लि‍ब्रेशन बैंक्वेट हॉल के ठीक आगे वाली गली में है। घर के पीछे खुला मैदान है। यहां दिनरात नशेड़ी नशापान करते हैं। यही नहीं, उसी गली में शराब की अवैध दुकान भी है। इस कारण देर रात तक गली में बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता है। संभावना जतायई जा रही है कि शराब पिलाने के बाद दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी