अनगड़ा में जंगली हाथियों ने घर का दरवाजा तोड़ा, बाल-बाल बचा परिवार

जंगली हाथियों के दल ने रविवार की रात लगभग 10 बजे कुच्चू गाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:00 AM (IST)
अनगड़ा में जंगली हाथियों ने घर का दरवाजा तोड़ा, बाल-बाल बचा परिवार
अनगड़ा में जंगली हाथियों ने घर का दरवाजा तोड़ा, बाल-बाल बचा परिवार

संसू, अनगड़ा/सिकिदिरी (रांची) : जंगली हाथियों के दल ने रविवार की रात लगभग 10 बजे कुच्चू गाव के गोरा बेदिया के घर का दरवाजा तोड़ डाला। इसके बाद हाथी अंदर प्रवेश कर गए। गोरा परिवार के साथ जिस कमरे में सो रहा था, हाथियों ने उस कमरे के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस घटना में गोरा और उसका परिवार बाल-बाल बच गए। इस घटना में दो समूह में कुल दस हाथी शामिल थे। जानकारी मिलने पर ग्रामप्रधान जयशकर पाहन घटनास्थल पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर फारेस्टर गार्ड कृष्णा महतो ने गाव पहुंचकर ग्रामीणों के बीच पटाखों का वितरण किया। ग्रामप्रधान जयशकर पाहन ने बताया कि इस महीने हाथियों ने अबतक सातवीं बार स्कूलों और घरों को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग के उदासीन रवैये के कारण जान-माल का नुकसान पहुंच सकता है। इसका जिम्मेदार विभाग होगा। कुच्चू पंचायत के ग्रामीण हाथियों के आतंक से त्रस्त हैं।

----

हाथियों के दूसरे ग्रुप ने मवि बुटगोड़ा का दरवाजा तोड़कर एक क्विंटल चावल खाया

संसू, अनगड़ा : रविवार की रात हाथियों के दूसरे ग्रुप ने मध्य विद्यालय बुटगोड़ा का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे मिड डे मील का एक क्विंटल चावल खाकर बर्बाद कर दिया। शिक्षक शिवशकर बेदिया ने बताया कि रविवार की रात कुल तीन हाथी स्कूल पहुंचे थे। इससे पूर्व लगभग 15 दिन पहले भी हाथियों ने स्कूल का दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे डेढ़ क्विंटल चावल को खाकर बर्बाद कर दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने अनगड़ा बीएसओ को दी है।

chat bot
आपका साथी