पंपूकल में भरे बालू निकालने का काम शुरू, शहर में तीसरे दिन पेयजलापूर्ति ठप

जागरण संवाददाता मेदिनीनगर (पलामू) मेदिनीनगर नगर निगम के शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट बरक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:49 PM (IST)
पंपूकल में भरे बालू निकालने का काम शुरू, शहर में तीसरे दिन पेयजलापूर्ति ठप
पंपूकल में भरे बालू निकालने का काम शुरू, शहर में तीसरे दिन पेयजलापूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर नगर निगम के शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट बरकरार है। लोगों को और 5-6 दिन पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ेगा। मालूम हो कि स्थानीय कांदू मुहल्ला स्थित पंपूकल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बालू घुस गया है। इस कारण बालू से पंपूकल वाटर प्लांट की क्यूरी फायर व क्यूरीक्यूलेटर पूरी तरह जाम हो गया। इससे पूरे शहरी क्षेत्र में तीन दिन से पेयजलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। शहरी क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। तीसरे दिन शुक्रवार की शाम बालू हटाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कंप्रेशन मशीन लगाई। यह मशीन रांची से लाई गई है। यहां बालू हटाने का काम रात-दिन होगा। कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार इसकी मानिटरिग कर रहे हैं। मालूम हो कि मेदिनीनगर नगर निगम प्रबंधन ने गुरूवार को गिनकर 5 सफाई कर्मियों को बतौर मजदूर बालू हटाने के काम पर लगाया था। बताया जाता है कि शहरवासियों को चार दिन और पानी नहीं मिल पाएगा। मालूम हो कि बारिश होने के कारण 15 जून को शहर के नाला का गंदा पानी व बालू घुसने से पंपूकल से 5 दिनों तक पेयजलापूर्ति सेवा ठप हो गई थी। बाक्स: 5वें दिन मिलने लगेगा शहरवासियों को पानी: ईई पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मेदिनीनगर के नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता अशुतोष कुमार ने कहा कि शुक्रवार की शाम से कंप्रेशन मशीन लगाकर बालू हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। बालू सूख जाने के कारण शुक्रवार की देर शाम शुरूआती परेशानी हुई। इसके बाद कंप्रेशन मशीन बेहतर ढंग से बालू निकालना शुरू कर दी है। कहा कि पांचवें दिन शहरवासियों को पेयजलापूर्ति होने लगेगी। बताया कि इस कार्य के लिए नगर निगम प्रबंधन से सहयोग लिया जाएगा। विभाग की प्राथमिकता है कि शहर के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।

chat bot
आपका साथी