Vaccination : 'आपका अधिकार,आपकी सरकार- आपके द्वार' समीक्षात्मक बैठक आयोजित, टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश

कोविड-19 टीकाकरण एवं आपका अधिकार आपकी सरकार- आपके द्वार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने टीकाकरण तथा आपके अधिकार आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। टीकाकरण पर ग्राम सभा का आयोजन कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया।

By Sanjay Kumar SinhaEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 04:48 PM (IST)
Vaccination : 'आपका अधिकार,आपकी सरकार- आपके द्वार' समीक्षात्मक बैठक आयोजित, टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश
Vaccination : 'आपका अधिकार,आपकी सरकार- आपके द्वार' समीक्षात्मक बैठक आयोजित, टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश

गढ़वा जासं। Vaccination : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण एवं 'आपका अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार'(Your Right Your Government Your Door) समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने टीकाकरण तथा 'आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने जिले में चल रहे टीकाकरण में अधिकतम लोगों को आच्छादित करने हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

एक्सप्रेस वैन के माध्यम से लोगों का टीकाकरण कराने का दिया निर्देश:

कुछ प्रखंडों में टीका एक्सप्रेस वैन के माध्यम से लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया। ताकि अधिकतम लोगों को आच्छादित किया जा सके। वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के बारे में विस्तृत चर्चा की। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जनता के आवेदनों का पंजीकरण कराते हुए ससमय निस्पादित करें। ताकि लोगों को कोई समस्या ना हो।

टीकाकरण पर ग्राम सभा का आयोजन कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया निर्देश:

पंचायतों में नियुक्त नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का प्रतिवेदन जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उप विकास आयुक्त सतेन्द्र नारायण उपाध्याय ने कोरोना टीकाकरण पर ग्राम सभा का आयोजन कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया।

जिले में अभी तक 7.87 लाख लोगों का किया जा चुका है टीकारण:

सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने टीकाकरण और दिव्यांग कैंप के आयोजन से संबंधित जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त के अलावा उपविकास आयुक्त, सदर एसडीओ, डायरेक्टर डीआरडीए, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। मालूम हो को जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए नवंबर माह में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। जिले में कोरोना टीकारण लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 7.87 लाख लोगों का टीकारण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी