शहरी क्षेत्र में आज सिर्फ दस केंद्र में मिलेगी वैक्सीन, सिर्फ ढाई हजार डोज देने की व्यवस्था

मंगलवार को शहर के वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की कुल 10540 डोज दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 07:53 PM (IST)
शहरी क्षेत्र में आज सिर्फ दस केंद्र में मिलेगी वैक्सीन, सिर्फ ढाई हजार डोज देने की व्यवस्था
शहरी क्षेत्र में आज सिर्फ दस केंद्र में मिलेगी वैक्सीन, सिर्फ ढाई हजार डोज देने की व्यवस्था

जासं, रांची: मंगलवार को शहर के वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की कुल 10540 डोज दी गई जबकि मंगलवार के लिए 12 हजार डोज ग्रामीण व शहरी इलाके के लिए रखी गई थी। सुबह से लोगों की भीड़ थी लेकिन सिर्फ एक कोविशील्ड वैक्सीन मिलने से लोग निराश दिखे। जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक रही। बुधवार को शहरी क्षेत्र में सिर्फ दस केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 12 केंद्रों पर इसकी सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर जिले में 22 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस बार डोज भी जिले को काफी कम मिली है। टीकाकरण पदाधिकारी डा. एसबी खलखो ने बताया कि बुधवार के लिए 950 डोज मिली हैं। इनमें मंगलवार को बच गई करीब डेढ़ हजार डोज भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर बुधवार को दिया जाना है। सिर्फ दूसरी डोज लेने वालों की रही भीड़ :

वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लेने वालों की भीड़ अस्पतालों में अधिक दिखी। कुछ युवाओं ने कोविशील्ड की पहली डोज ली। लेकिन अधिकतर लोग कोवैक्सीन का ही इंतजार कर रहे थे। अधिकारिक सुत्रों के अनुसार नौ जुलाई के बाद से ही कोवैक्सीन की डोज मिल सकेगी। विभाग की ओर से सभी जिलों को कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जानी है। हालांकि इसके लिए कोई निर्धारित तिथि तय नहीं की जा सकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीन की कमी पहले से ही है। इसलिए भी सभी को नहीं लग पा रही है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन की कमी दूर हो जाएगी, सभी केंद्रों में इसे देने की व्यवस्था होगी। इसके लिए लगातार उच्च स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। नियम को पूरा करते हुए जो भी वैक्सीन है उसे पहली डोज के आधार पर जरूर लगवा लें, इंतजार ना करें।

chat bot
आपका साथी