राज्यपाल से मिलीं अन्नपूर्णा, लालजी यादव मामले की सीबीआइ जांच की मांग, रूपा तिर्की की हत्या पर कहा...

Jharkhand Political News केंद्रीय राज्यमंत्री (Union Minister of State) अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से मुलाकात की। मंत्री (Minister) ने पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव मामले (Lalji Yadav Case) की आत्महत्या (Murder) पर सीबीआई (CBI) जांच की मांग की।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:12 AM (IST)
राज्यपाल से मिलीं अन्नपूर्णा, लालजी यादव मामले की सीबीआइ जांच की मांग, रूपा तिर्की की हत्या पर कहा...
Jharkhand Politics : राज्यपाल से मिलीं अन्नपूर्णा, लालजी यादव मामले की सीबीआइ जांच की मांग

रांची, (राज्य ब्यूरो)। Jharkhand Political News : केंद्रीय राज्यमंत्री (Union Minister of State) अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से मुलाकात की। मंत्री (Minister) ने पलामू (Palamu) जिले के नावा बाजार थाने के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव मामले (Lalji Yadav Case) की तथाकथित आत्महत्या (Murder) पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री (State General Secretary) बालमुकुंद सहाय (Balmukund Sahay), कोडरमा की विधायक नीरा यादव (MLA Neera Yadav) के अलावा मनोज यादव (Manoj Yadav) शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने इस संदर्भ में राज्यपाल (Governor) को ज्ञापन भी सौंपा।

गठबंधन की सरकार में विकास कार्य ठप

राज्यपाल से मुलाकात के बाद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा, गठबंधन की सरकार में विकास कार्य ठप है, लूट और तस्करी धड़ल्ले से जारी है। ऐसे कारनामों पर अगर किसी ने रोक लगाने की कोशिश की तो उसे रास्ते से हटाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

आम आदमी का जीवन भी हुआ है प्रभावित

उन्होंने जज हत्याकांड, रूपा तिर्की की मौत, संजू प्रधान को जिंदा जलाकर मार देने की घटना सहित अन्य नक्सल वारदातों का जिक्र किया। कहा, ऐसे हालात में न सिर्फ विकास प्रभावित है, बल्कि आम आदमी का जीवन भी प्रभावित हुआ है।

माफिया और प्रशासन के गठबंधन के कारण हुई हत्या

लालजी यादव मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उनके स्वजन तथाकथित आत्महत्या को मानने से इन्कार कर रहे हैं। कहा, स्वजन इसे अपराधी, माफिया और प्रशासन के गठबंधन के कारण हुई हत्या मान रहे।

सीबीआइ जांच के सच्चाई उजागर होना असंभव

झारखंड सरकार दबाव में तीन-चार दिन बाद सीआइडी जांच कराने को तैयार हुई है, परंतु बिना सीबीआइ जांच के सच्चाई उजागर होना असंभव है। पहले भी रूपा तिर्की की संदिग्ध हत्या में यह सरकार लीपापोती करने का प्रयास कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी