झारखंड हाई कोर्ट के दो जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

Jharkhand High Court. सोमवार को झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने दो न्‍यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:58 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 02:28 PM (IST)
झारखंड हाई कोर्ट के दो जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
झारखंड हाई कोर्ट के दो जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने नए जज संजय कुमार द्विवेदी व दीपक रौशन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हाई कोर्ट परिसर स्थिति व्हाइट हाल में आयोजित शपथ ग्र्रहण समारोह में रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने पहले अंग्र्रेजी व हिन्दी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आदेश पढ़कर सुनाया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने दोनों जजों को शपथ दिलाई। जिसके बाद हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने नए जजों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाधिवक्ता अजीत कुमार, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, महासचिव नवीन कुमार, धीरज कुमार, मुकेश सिन्हा, डीजीपी डीके पांडेय, रांची उपायुक्त, एसएसपी सहित अन्य सभी अधिवक्ता व हाई कोर्ट के कर्मचारी मौजूद रहे। जजों के शपथ लेने के बाद अब जजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। हाई कोर्ट में जजों के कुल 25 पद हैं। अभी भी 05 पद रिक्त हैं।

पद और गोपनीयता की शपथ लेते जस्टिस संजय द्विवेदी ।

अधिवक्ताओं से मिले दोनों जज
दोपहर करीब डेढ़ बजे जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी व जस्टिस दीपक रौशन अधिवक्ताओं से मिलने हॉल पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने दोनों नए जजों को शुभकामनाएं दी।

क्रिमिनल मामलों में विशेषज्ञता है हासिल
जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी का जन्म तीन नवंबर 1965 को बिहार के औरंगाबाद में हुआ था। 1980 में इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा पास की। रांची विश्वविद्यालय से बीए करने के बाद इन्होंने छोटानागपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। जनवरी 1994 से इन्होंने हाई कोर्ट में वकालत शुरू की। संजय द्विवेदी सिविल, सर्विस, क्रिमिनल व कारपोरेट के अच्छे अधिवक्ता माने जाते हैं।

जस्टिस दीपक रौशन को पुष्‍पगुच्‍छ देकर वेलकम करते चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस।

इनकम टैक्स के विशेषज्ञ हैं जस्टिस रौशन
जस्टिस दीपक रौशन का जन्म 12 दिसंबर 1967 को रांची में हुआ था। इनके पिता स्व. केशव नंदन प्रसाद वरीय अधिवक्ता थे। रांची जिला स्कूल से इन्होंने हाई स्कूल पास किया और 1985 में मारवाड़ी कॉलेज से साइंस की डिग्र्री प्राप्त की। 1988 में इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्र्री प्राप्त की। अहमदाबाद के सर एलए शाह लॉ कॉलेज से 1995 में इन्होंने एलएलबी की। इसके बाद सितंबर 1995 में इन्होंने अपने पिता के साथ हाई कोर्ट में वकालत शुरू की। 2004 से 2009 तक केंद्र सरकार के अधिवक्ता रहे। 2009 में इनकम टैक्स के वरीय स्टैंडिंग काउंसिल बने। 2012 में इन्हें जीएसटी का भी वरीय स्टैंडिग काउंसिल बनाया गया था। 

जस्टिस संजय द्विवेदी को पुष्‍पगुच्‍छ देकर वेलकम करते चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस।

इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने दोनों जजों को शपथ दिलाई। इस दौरान हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने दोनों जजों को शुभकामनाएं दीं। महाधिवक्ता अजीत कुमार, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, महासचिव नवीन कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य अधिवक्ता व हाई कोर्ट के कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि दो नए जजों के शपथ लेने के बाद अब जजों की संख्या बढ़कर बीस हो गई है। हाई कोर्ट में कुल 25 पद हैं।

chat bot
आपका साथी