रांची में दो समुदायों में पथराव, तोड़फोड़-आगजनी के बाद पुलिस छावनी बना पूरा इलाका

दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर बवाल काटा। दोनों ओर से खूब पथराव हुए। उपद्रवियों ने एक घर में तोडफ़ोड़ की। जबकि एक ऑटो को भी जला दिया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 05:39 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 07:02 PM (IST)
रांची में दो समुदायों में पथराव, तोड़फोड़-आगजनी के बाद पुलिस छावनी बना पूरा इलाका
रांची में दो समुदायों में पथराव, तोड़फोड़-आगजनी के बाद पुलिस छावनी बना पूरा इलाका

रांची, जासं। राजधानी रांची के रातू इलाके में सिमलिया-फुटकलटोली और गायत्री नगर में मंगलवार की रात चोरी की अफवाह के बाद मारपीट की घटना के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और घंटों तक जमकर बवाल काटा। दोनों समुदाय की ओर से खूब पथराव हुए। उपद्रवियों ने एक घर में तोड़फोड़ की। जबकि एक ऑटो को भी जला दिया। जानकारी के अनुसार एक समुदाय के लोग गायत्रीनगर मोहल्ले में गए थे। वहां के स्थानीय लोगों ने उन युवकों पर समरसेवल व पाइप की चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की।

वहां से भागकर युवकों ने मारपीट की जानकारी अपने मोहल्ले के लोगों को दी। इसके बाद एक समुदाय के लोग जुटकर वहां पहुंचे और दूसरे समुदाय से भिड़ गए। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई। इस झड़प में रातू थानेदार मनोज कुमार राय सहित दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

पथराव में रातू थानेदार भी घायल तनाव के बाद छावनी में तब्दील इलाका, मारपीट में एक दर्जन घायल देर रात तक सुलगता रहा इलाका, ऑटो को जलाया, घर को भी निशाना बनाया चोरी की अफवाह के बाद मारपीट से गरमाया माहौल, हाई अलर्ट पर पुलिस घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया, चार रिम्स रेफर

 

घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एडीएम लॉ एंड ऑडर अखिलेश सिंह, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ अविनाश पुर्णेंदु, डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह सहित कई थानेदार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि पुलिस अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं। जिला बल के अलावा जैप और सैप की कंपनी लगाई गई है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी