ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की मारपीट, मां-बेटे गिरफ्तार

रांची हिनू चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक फैंसी नंबर प्लेट लगी कार का फाइन काटना महंगा पड़ गया। पुलिस ने 700 रुपये का फाइन काटा था। कुछ देर में कार चालक सहित उसकी मां पिता व भाई हिनू चौक पहुंचे और पुलिसकर्मियों से मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 05:35 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:49 AM (IST)
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की मारपीट, मां-बेटे गिरफ्तार
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की मारपीट, मां-बेटे गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रांची :

हिनू चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक फैंसी नंबर प्लेट लगी कार का फाइन काटना महंगा पड़ गया। पुलिस ने 700 रुपये का फाइन काटा था। कुछ देर में कार चालक सहित उसकी मां, पिता व भाई हिनू चौक पहुंचे और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगे। हालांकि पुलिस ने मौके से छोटू कुमार और उसकी मां गायत्री देवी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाने कर निर्देश दिया गया था। इसके बाद चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान करीब 11 बजे कार (जेएच-01-सीबी-0934) पर पीतल के प्लेट पर फैंसी नंबर लगा देख गया। उसमें इंडिया लिखा था। इस दौरान एयरपोर्ट रोड की ओर से आ रही कार को रोका गया और 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस समय तक सबकुछ सामान्य था। नंबर प्लेट ठीक करवाने के बाद पूछा क्यों काटा फाइन..

शाम के करीब चार बजे उसी कार से चालक छोटू, उसकी मां गायत्री देवी व पिता अशोक चौधरी वहां पहुंचे। इस दौरान कार की फैंसी नंबर को ठीक करवाते हुए प्लेट बदल दिया गया था। छोटू की मां व पूरा परिवार पुलिस से उलझ रहा था कि जब नंबर ठीक है, तो फाइन क्यों काटा गया। पुलिस ने बताया कि उनके पास पहले की तस्वीर मौजूद है। इसबीच ड्यूटी पर तैनात हवलदार संजय शर्मा से मारपीट की। इसके बाद हंगामा करते रहे। इसकी सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना के दारोगा रमेश गिरि वहां पहुंचे और समझाने की कोशिश की, तो छोटू की मां ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसबीच पुलिसकर्मियों ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दारोगा रमेश गिरि कीलिखित शिकायत पर डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गुरुवार को मां-बेटे को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी