विधायक नवीन जायसवाल के आवास आवंटन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज

हटिया से भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के आवास खाली कराने को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:03 AM (IST)
विधायक नवीन जायसवाल के आवास आवंटन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज
विधायक नवीन जायसवाल के आवास आवंटन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज। जागरण

रांची, राज्य ब्यूरो । हटिया से भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के आवास खाली कराने को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। हालांकि विधायक नवीन जायसवाल ने सरकार की कार्रवाई से व्यथित होकर अपना आवास खाली कर दिया है।

लेकिन उन्होंने आवास आवंटन के लिए नीति बनाए जाने का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि सरकार के पास मंत्री व विधायकों को आवास आवंटित करने के लिए कोई नीति नहीं बनी है। इसलिए सरकार राजनीति से प्रेरित होकर आवास आवंटन कर रही है। वे तीन बार से विधायक हैं, लेकिन उनसे कनीय विधायकों को एफ टाइप आवास दिया गया है, जबकि उनको ऐसा ही आवास खाली करने को कहा जा रहा है। इस मामले में एकल पीठ ने भी सरकार से कहा है कि आवास आवंटन नीति नहीं होने की वजह से आवास आवंटन में पारदर्शिता नहीं होगी। इसलिए सरकार आवास आवंटन की नीति बनाए।

chat bot
आपका साथी