खूंटी में फूड प्‍वाइजनिंग से तीन लोग बेहोश, अस्‍पताल में चल रहा इलाज Khunti News

Jharkhand Hindi News Khunti News बेहोश होने वाले होटलकर्मियों में 22 वर्षीय संजय महतो 26 वर्षीय इंदर महतो और 24 वर्षीय अजय कुमार शामिल है। होटल संचालक ने तीनों कर्मियों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 04:45 PM (IST)
खूंटी में फूड प्‍वाइजनिंग से तीन लोग बेहोश, अस्‍पताल में चल रहा इलाज Khunti News
Jharkhand Hindi News, Khunti News होटल संचालक ने तीनों कर्मियों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, खूंटी : शहर के फूड प्लाजा होटल में भोजन करने के बाद तीन‌ स्टाफ अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। होटनकर्मियों ने बताया कि भोजन करने के बाद पेट में दर्द होने की बात कही और बारी-बारी से चक्कर खाकर तीनों गिरकर बेहोश हो गए। बेहोश होने वाले होटलकर्मियों में 22 वर्षीय संजय महतो, 26 वर्षीय इंदर महतो और 24 वर्षीय अजय कुमार शामिल है। इनमें संजय महतो को उल्टी भी होने लगा था। एक के बाद एक करके तीन स्टाफ के बेहोश होकर गिर जाने से होटल में हड़कंप मच गया। होटल संचालक ने तीनों कर्मियों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है और तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस संबंध में होटल मालिक पंकज साहू ने बताया कि तीनों स्टाफ भात और बैंगन की सब्जी खाए और कुछ देर बाद बेहोश होकर गिर पड़े। तीनों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। भोजन करने के बाद बेहोश हुए तीनों होटलकर्मियों का इलाज करने वाले सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कीडो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला फुड पॉइजिनिंग का लग रहा है और इलाज भी इसी का चल रहा है। तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है और धीरे-धीरे इनमें सुधार हो रहा है।

chat bot
आपका साथी