बरियातू के ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट में वकील था मास्टरमाइंड

जेल जाने से पहले पुलिस के समक्ष अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस के समक्ष घटना की पूरी जानकारी दी।

By Edited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 08:12 AM (IST)
बरियातू के ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट में वकील था मास्टरमाइंड
बरियातू के ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट में वकील था मास्टरमाइंड

रांची, जेएनएन। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिवचंद्रा ज्वेलर्स में बीते 21 जुलाई लूटपाट के प्रयास फायरिंग मामले में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  इस मामले का मास्टरमाइंड मोरहाबादी का रहने वाला राणा सुरजीत सिंह है। वह पेशे से वकील रह चुका है। जेल भेजे गए आरोपितों में राणा सुरजीत सिंह, आकाश यादव, पंकज कुमार सिंह, अभिषेक प्रसाद उर्फ राजन, जीतेंद्र चौहान उर्फ जीतेंद्र प्रसाद और मिठू रॉय शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन, एक आल्टो कार, एक हिरो होंडा की मोटरसाइकिल बरामद किया है। जेल जाने से पहले पुलिस के समक्ष अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस के समक्ष घटना की पूरी जानकारी दी। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड राणा सुरजीत सिंह ने बिहार से दो पिस्टल मंगवाया था।

घटना से एक दिन पहले की थी रेकी

घटना से एक दिन पहले सुरजीत, जीतेंद्र व एक अन्य अभियुक्त ने ज्वेलर्स दुकान की रेकी की थी। पूछताछ में अभियुक्तों ने इसकी जानकारी पुलिस की दी। यह भी बताया कि शिवचंद्रा ज्वेलर्स में लूटपाट करने के बाद भागने के कई रास्ते थे। इसलिए उसी प्रतिष्ठान को चुना गया था। अभियुक्तों ने बताया कि अगले दिन वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे। आल्टो कार में तीन अभियुक्त बैठे रहे, जबकि तीन बाइक से हथियार लेकर प्रतिष्ठान में घुसे थे। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि दुकान के कर्मी उनसे उलझ जाएंगे।

वारदात के बाद बिहार भाग गए थे अपराधी

अभियुक्त मिठू रॉय पटना के मनेर के रहने वाले हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद मिठु रॉय व एक अन्य अपराधी पटना फरार हो गए थे। वहीं अन्य अपराधी चितरपुर भाग निकले थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

गैंग बनाकर करते थे लूटपाट

अभियुक्त आकाश, पंकज, अभिषेक, मिठु व राणा पहले भी जेल जा चुके हैं। चार साल पहले ट्रक लूट काड के मामले में राची पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। बताया कि वे गैंग बनाकर लूटपाट करते थे।

chat bot
आपका साथी