Laughter Show : मैं तेनु समझावां की...सावेरी की मदभरी आवाज ने बांधा समां-मस्‍त अंदाज ने लूटी महफिल

Raju Srivastava Comedy. रांची के रिम्‍स ऑडिटोरियम में दैनिक जागरण के ग्रेट लाफ्टर शो में गायिका सावेरी भट्टाचार्य ने मनमोहक प्रस्‍तुति दी। राजू श्रीवास्‍तव ने अपने व्‍यंग्‍य से सबको हंसाया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 07:53 PM (IST)
Laughter Show : मैं तेनु समझावां की...सावेरी की मदभरी आवाज ने बांधा समां-मस्‍त अंदाज ने लूटी महफिल
Laughter Show : मैं तेनु समझावां की...सावेरी की मदभरी आवाज ने बांधा समां-मस्‍त अंदाज ने लूटी महफिल

रांची, जासं। मैं तेनु समझावां की... न तेरे बिना लगदा जी...तु कि जाने प्‍यार मेरा...मैं करूं इंतजार तेरा । बॉलीवुड की इस सुरीली और मनमोहक गीत से आगाज हुआ दैनिक जागरण ग्रेट लाफटर शो कार्यक्रम का। रिम्‍स ऑडिटोरियम में शनिवार की शाम हर वह रंग बिखरा, जिसका सु‍धी लोगों को इंतजार था। इस कैनवास पर बहुरंगी विधाओं के महारथी हास्‍य कलाकार राजू श्रीवास्‍तव भी अपना जलवा दिखा रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर आशा लकड़ा, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, खादीग्राम बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, जैप कमांडेंट संजय रंजन सिंह, जागरण एसजीएम मनोज गुप्ता, एके सिंह, बीके गुप्ता, स्‍थानीय संपादक किशोर झा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत सभी सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए जागरण के एसजीएम मनोज गुप्ता ने सर्वप्रथम मां सरस्वती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। साथ ही बताया कि जागरण समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है। ये सब के अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी हमेशा तत्पर रहता है। यही कारण है कि दैनिक जागरण को पूरे भारत भर में नंबर 1 का दर्जा मिला है।

जागरण संस्काशाला, यूथ पार्लियामेंट जैसे कार्यक्रम लोगों  के लिए करता रहता है। सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जागरण का लक्ष्य है कि आप सभी को उस पल में लेकर जाना जहां जाने की कल्पना आप सभी करते है। दैनिक जागरण को सभी ने अपना प्यार दिया जिसके कारण जागरण ने अपना सफल 75 साल पूरा किया। इसके लिए एसजीएम मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम उपस्थित सभी को तहे दिल से बधाई दी।

मैं तेनु समझावां की...सावेरी की मदभरी आवाज ने बांधा समां-मस्‍त अंदाज ने लूटी महफिल : गायक सावेरी भट्टाचार्य ने 'मै तेनु समझावा की' गाने से शुरुआत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को झुमाया। लैला मैं लैला कैसी हूं लैला गाने के बोल पर पूरा ऑडिटोरियम एकबारगी थिरक उठा।

chat bot
आपका साथी