रांची में निकला मुहर्रम के पहलाम का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर

इमाम-ए-हुसैन की कुर्बानी की याद में मुहर्रम के पहलाम का जुलूस मंगलवार को निकला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 03:58 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 03:58 AM (IST)
रांची में निकला मुहर्रम के पहलाम का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर
रांची में निकला मुहर्रम के पहलाम का जुलूस, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर

जागरण संवाददाता, रांची :

इमाम-ए-हुसैन की कुर्बानी की याद में मुहर्रम के पहलाम का जुलूस मंगलवार को निकाला गया। अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस दिन के करीब 11 बजे निकला। सभी जुलूस अलबर्ट एक्का चौक के पास पहुंचा। जुलूस में देशभक्ति और भाईचारगी की झलक दिखी। कई जुलूस तिरंगे के साथ निकले थे। जुलूस में शामिल हर हुसैनी इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद..। कर्बला की अजमत को लाखों सलाम., नाना के लाडले को लाखो सलाम.। आदि नारे लगाते हुए जोरों से लोग नारे तकबीर, अल्लाह हो अकबर का नारा बुलंद करते रहे। मोहर्रम के इस मातमी जुलूस के दौरान अखाड़ों में लाठी व तलवारों से हैरतअंगेज करतब भी दिखए गए। करतब देख लोग हैरत में थे। लालपुर चौक मुहर्रम कमेटी की ऊंट घोड़ा के साथ निकला जुलूस आकर्षण केंद्र रहा। जुलूस का नेतृत्व करने अकिलुर्रहमान, धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, आदिल, मंसूर गद्दी, जावेद गद्दी, मो. तौहीद, मो. महजूद, राजा उर्फ राधे, मो रिंकू, आफताब आलम, साहेब अली, अब्दुल वाहिद, मो फैज, गुड्डू राजा, अशरफ खान चुन्नू, हैदर गद्दी, जमील गद्दी, रोजन गद्दी, मंसूर गद्दी सहित अन्य कर रहे थे। मोहर्रम के मौके पर सभी इमामबाड़ों में भीड़ उमड़ी थी।

----------------

महावीर मंडल ने किया स्वागत :

श्री महावीर मंडल राची सहित अन्य धार्मिक संगठनों ने अखाड़ों के खलीफा और पदाधिकारियों को पगड़ी, फूल माला पहनाकर और गले लगाकर स्वागत किया। अलग-अलग क्षेत्रों से निकली जुलूस मेन रोड, चर्च रोड, उर्दू लाइब्रेरी, टैक्सी स्टैंड, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए महावीर चौक पहुंची। वहां से पुस्तक होते हुए निर्धारित मार्ग से कर्बला चौक स्थित कर्बला पहुंचा। वहां फातिहा पढ़ने के बाद रात के समय सारे जुलूस वापस लौट गए।

----

यहां से निकला जुलूस :

गुदड़ी चौक का अखाड़ा काटा टोली मौलाना आजाद कॉलोनी, आजाद बस्ती, इस्लाम नगर, पथलकुदवा, काली स्थान रोड़ से निकाला गया। इसका नेतृत्व प्रमुख खलीफा मो. फिरोज उर्फ रिंकू, संरक्षक हाजी ईदू, काजिम कुरैशी, मो रब्बानी, उद्दीन और राजा उर्फ राधे, गुड्डू राजा ने किया।

----

अखाड़ेधरियों को पिलाया शरबत :

धार्मिक मान्यता के अनुसार कर्बला की लड़ाई में शहादत पाने वाले इमामे हुसैन और उनके साथ जंग लड़ने वालों को पानी तक नसीब नहीं हुआ था। बड़े तो बड़े छोटे-छोटे बच्चों को भी अधर्मी यजीदियों ने पानी से मोहताज बनाकर प्यासे रखा। जंग में बच्चे-बच्चे तक शहीद हो गए थे। उनकी याद में लोग मन्नत मागते हैं और मोहर्रम की जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलाते है।

---

राजेंद्र चौक तक पहुंचा डोरंडा का जुलूस :

डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की ओर से मोहर्रम के पहलाम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में अलग-अलग झाकी और ताजिया भी शामिल था। जो पूरे डोरंडा में घूमने के उपरात तुलसी चौंक होते हुए राजेंद्र चौंक पर पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ। झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने डोरंडा तुलसी चौंक पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत किया। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत शिविर लगाकर अखाड़ेधरियों का अभिनंदन किया गया। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी, एसएम मोईन,मो. मनीरुद्दीन, मो.अलाउद्दीन, पप्पू गद्दी, फिरोज आलम, जुबैर भाई, ओबैश अंसारी, फिरोज रिजवी मुन्ना, मो.इम्तियाज सहित विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर श्री महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार, सचिव पप्पू बर्मा, महावीर मंडल डोरंडा के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, रामनवमी श्रृंगार समिति के अध्यक्ष राधेश्याम विजय, सुरेश प्रसाद, राकेश पाल, बजरंग प्रसाद गुप्ता, उमेश बर्मन,रामलाल विजय, शभू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

-----

अखाड़ेधारियों को किया सम्मानित :

श्री महावीर मंडल राची की ओर से रश्म-ए- पगड़ी सह सम्मान समारोह का आयोजन महावीर चौक अपर बाजार रांची में किया गया। इसमें अध्यक्ष जय सिंह यादव, मंत्री ललित ओझा के नेतृत्व में मुहर्रम के जुलूस का स्वागत किया। मुहर्रम के जुलूस में शामिल अखाड़ों को महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष साप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक स्वर्गीय किशोरी सिंह यादव एवं स्व. उदय शकर ओझा के स्मृति में शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। जुलूस में शामिल सभी अखाड़ों के खलीफा एवं उस्ताद की महावीर मंडल की ओर से दस्तारबंदी की गई। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोगके अध्यक्ष मो. कमाल खान ने देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने के लिए महावीर मंडल को बधाई दी। उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा के सांप्रदायिक सौहार्द के लिए महावीर मंडल ने हमेशा समाज मे बढ़चढ़ कर योगदान दिया है। इस अवसर पर महावीर मंडल के सागर कुमार, दीपक ओझा, दीपक यादव, अमन वर्मा, रौशन कुमार, मजोज खन्ना, बंटी सहित कई मौजूद थे।

----------

सौहार्द के साथ किया जाता है आयोजन :

अध्यक्ष जय सिंह ने कहा के 1929 से महावीर मंडल लगातार सांप्रदायिक सौहार्द के लिए आयोजन करती रही है। एक बेहतर समाज के निर्माण के लिये महावीर मंडल तत्पर रहेगी। महावीर मंडल के महामंत्री ललित ओझा ने राजधानी सहित झारखंड वासियों को मुहर्रम सद्भावना एवं भाईचारगी से मनाने के लिए मुस्लिम समाज एवं प्रशासन को बधाई दी।

---

हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है मुहर्रम :

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने बताया कि मुहर्रम हिदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। मुहर्रम के दौरान राची की एकता देखने लायक होती है। यहां महावीर मंडल सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।

----------

chat bot
आपका साथी