Ram Navami 2024: रामनवमी को लेकर 15 को आयोजित होंगी ये प्रतियोगिता, दिया जाएगा इतना पुरस्कार

पूरे शहर में रामनवमी को लेकर उत्साह है और सभी समितियां तैयारी में जुट गई हैं। इस बार श्री महावीर मंडल रांची महानगर भी भव्य शोभायात्रा निकालेगी। श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि राम जन्मोत्सव पर 15 अप्रैल को रात 10 बजे से संकटमोचन हनुमान मंदिर (चर्च रोड) के पास ताशा और अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

By sanjay krishna Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Sun, 14 Apr 2024 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2024 11:03 PM (IST)
Ram Navami 2024: रामनवमी को लेकर 15 को आयोजित होंगी ये प्रतियोगिता, दिया जाएगा इतना पुरस्कार
रामनवमी को लेकर 15 को आयोजित होंगी ये प्रतियोगिता (फाइल फोटो)

HighLights

  • 16 को झांकी व 17 को निकलेगी शोभायात्रा
  • भव्य शोभायात्रा में झांकी व प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुति के साथ 101 महावीरी ध्वज शामिल होंगे

जागरण संवाददाता, रांची। Ram Navami 2024: रामनवमी को लेकर पूरे शहर में उत्साह है। समितियां तैयारी में जुट गई हैं। श्री महावीर मंडल, रांची महानगर भी इस बार भव्य शोभायात्रा निकालेगी।

श्री महावीर मंडल, रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि राम जन्मोत्सव पर 15 अप्रैल को रात 10 बजे से संकटमोचन हनुमान मंदिर (चर्च रोड) के पास ताशा और अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजित होगी।

इतना मिलेगा पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार के रूप में 21,000, द्वितीय पुरस्कार 11000, तृतीय पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये के अलावा अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

रामनवमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार 16 अप्रैल को रात नौ बजे से झांकी प्रतियोगिता, सम्मान समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्रीराम जन्मोत्सव के दिन 17 अप्रैल को दोपहर दो बजे से जीवंत झांकी निकलेगी। देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनिल शर्मा जुलूस में भजन की प्रस्तुति देंगे।

झांकियों और ताशा पार्टी को भी मिलेगा पुरस्कार

101 महावीरी ध्वज के साथ विशाल शोभायात्रा संकटमोचन हनुमान मंदिर, मेन रोड से निकाली जाएगी। झांकी का प्रथम पुरस्कार 31,000, द्वितीय पुरस्कार 21,000, तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये नकद के साथ बाकी सभी झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

ताशा पार्टी के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में 11,000, द्वितीय पुरस्कार 7,100, तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपये तथा बाकी सभी ताशा पार्टियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। अजमानी ने बताया कि रामनवमी की झांकी को प्रत्येक वर्ष भव्यतम बनाने की कोशिश की जाती है। इस वर्ष भी यह प्रयास किया जा रहा है।

जुलूस में ये सुविधा उपलब्ध होगी

झांकी के दिन रामभक्तों के लिए पानी, शरबत और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। चिकित्सकीय सुविधा के लिए पूरे जुलूस में एम्बुलेंस रहेगी।

आयोजन में महावीर मंडल के महासचिव मुनचुन राय, दिलीप सोनी, बादल सिंह, अमरिंदर पप्पू सिन्हा, शेखर शरण, रोहित पाण्डेय, अजय बाथवाल, शम्भू प्रसाद, नवजोत अलंग, महेश सोनी, सनी साव समेत महावीर मंडल के कई सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढे़ं-

Traffic Advisory: रामनवमी और चैती दुर्गा के दिन यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक

Ram Navami 2024: CCTV व ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी, बोकारो रेंज के IG ने की समीक्षा बैठक

chat bot
आपका साथी