सुजाता वीणापानी को बोकारो एसपी का अतिरिक्त प्रभार Ranchi News

Jharkhand. गृह विभाग ने बुधवार को सुजाता कुमारी वीणापानी को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 11:17 PM (IST)
सुजाता वीणापानी को बोकारो एसपी का अतिरिक्त प्रभार Ranchi News
सुजाता वीणापानी को बोकारो एसपी का अतिरिक्त प्रभार Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। जैप-4 बोकारो की कमांडेंट 2014 बैच की आइपीएस अधिकारी सुजाता कुमारी वीणापानी को एसपी बोकारो का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बोकारो के एसपी पी. मुरुगन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से ही एसपी बोकारो का पद रिक्त था। गृह विभाग ने बुधवार को सुजाता कुमारी वीणापानी को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

झूठे केस में फंसाने पर जांच की मांग

हेसाग स्थित विवादित जमीन पर जर्मन शेफर्ड दो कुत्तों को जहर देकर मारने और हथियार के बल जमीन पर घुसने के मामले में आरोपित अनवर ने एसएसपी को एक पत्र देकर जांच की मांग की है। कहा है कि जमीन कारोबारियों द्वारा साजिश के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। गलत ढंग से उनपर केस दर्ज कराया गया है। पूर्व में भी उनपर कई झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। लंबे समय से जमीन कारोबारी सह रॉयल होम बिल्डर के निदेशक मुबारक खान व डॉ. वी कश्यप के साथ उनका जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा केस दर्ज कराते रहे हैं। इधर, पुलिस ने कुत्तों को जहर देकर मारने और हथियार के बल जमीन पर घुसने की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी