स्टेट बैंक ने बच्चों में बांटे स्कूल बैग, स्वेटर व चाकलेट

भारतीय स्टेट बैंक हरमू हाउसिग कालोनी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय बालक पहाड़ी टोला गाड़ीखाना किशोरगंज में जरूरतमंद छात्रों के बीच कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्कूल बैग स्वेटर एवं चाकलेट वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:31 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:31 AM (IST)
स्टेट बैंक ने बच्चों में बांटे स्कूल बैग, स्वेटर व चाकलेट
स्टेट बैंक ने बच्चों में बांटे स्कूल बैग, स्वेटर व चाकलेट

जासं, रांची : भारतीय स्टेट बैंक हरमू हाउसिग कालोनी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय बालक, पहाड़ी टोला गाड़ीखाना, किशोरगंज में जरूरतमंद छात्रों के बीच कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्कूल बैग, स्वेटर एवं चाकलेट वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार, शाखा प्रबंधक दयाशंकर पराशर, मुख्य प्रबंधक रंजीत प्रसाद साहू, शाखा प्रबंधक दयाशंकर पराशर, ओमप्रकाश, शिवकिशोर शर्मा, प्राचार्य घनश्याम ओझा आदि मौजूद थे। अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष बने नाथू गाड़ी

जागरण संवाददाता रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश का सत्र 2020-2021 के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री का निर्वाचन हुआ। प्रो. नाथू गाड़ी को प्रदेश अध्यक्ष और राजीव रंजन देव पांडेय को प्रदेश मंत्री निर्वाचित किया गया। अभाविप के निर्वाचन अधिकारी सह प्रांत छात्रा प्रमुख डा. पुष्कर बाला ने बताया कि दोनों पद का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा। दोनों रांची में 16 से 17 जनवरी तक होने वाले 21वें प्रदेश अधिवेशन में पदभार ग्रहण करेंगे।

प्रो. नाथू गाड़ी मांडर कालेज में मानव विज्ञान के व्याख्याता हैं। वहीं राजीव रंजन देव पांडेय मूलत: मेदिनीनगर से हैं। वे रांची विवि से भौतिक विज्ञान के शोध के छात्र हैं। एक्सआइएसएस का 59वां दीक्षा समारोह 16 को

जागरण संवाददाता रांची : एक्सआइएसएस, रांची का 59वां दीक्षा समारोह 16 जनवरी को आयोजित होना है। समारोह आनलाइन होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। कार्यक्रम में 2018 -2020 बैच के 304 विद्यार्थियों को आनलाइन डिप्लोमा दी जाएगी। इनमें 11 स्वर्ण, 08 रजत और 05 को कांस्य मेडल सहित दो विद्यार्थियों को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

इस आनलाइन समारोह में देश के सभी कोनों से छात्र, उनके माता-पिता, पूर्ववर्ती छात्र जुड़ेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण एक्सआइएसएस के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

संस्थान ने विद्यार्थियों की शारीरिक अनुपस्थिति की कमी को पूरा करने के लिए विशेष तैयारी की है। सभी स्नातक विद्यार्थियों के चित्रों को पारंपरिक पोशाक यानी गाउन में समारोह के दौरान दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी