देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर कार्मिक की मुहर

रांची, राज्य ब्यूरो। देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर मुहर लगाने की कवायद एक कदम बढ़ गई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के इस प्रस्ताव को कार्मिक ने स्वीकृति प्रदान करते हुए मामले को आगे बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 03:15 PM (IST)
देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर कार्मिक की मुहर
देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर कार्मिक की मुहर

रांची, राज्य ब्यूरो। देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर मुहर लगाने की कवायद एक कदम बढ़ गई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के इस प्रस्ताव को कार्मिक ने स्वीकृति प्रदान करते हुए मामले को आगे बढ़ा दिया है। विवि में कुलपति समेत लगभग 100 लोगों का कार्यबल होगा और इन्हें वेतन देने में वार्षिक लागत 67.4 करोड़ रुपये के आसपास होगी। झारखंड राज्य विवि अधिनियम केतहत इसे स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव है।

राज्य में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने तथा संस्कृत पढ़ाने वाले महाविद्यालयों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग ने बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के गठन का प्रस्ताव दिया है। जिसका मुख्यालय देवघर में होगा और राज्य में तमाम संस्कृत पढ़ानेवाले कॉलेजों का यह मुख्यालय होगा। उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर विधि और कार्मिक विभाग से सहमति मिलने के बाद इसे कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही इस प्रस्ताव पर अमल शुरू हो जाएगा।

इस प्रस्ताव के अनुसार विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले कॉलेज और संस्थान देवघर विश्वविद्यालय के अधीन होंगे। यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार सभी विभागों में एक प्राध्यापक, दो सह प्राध्यापक और 3 सहायक प्राध्यापक होंगे। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। विवि का प्रसार क्षेत्र पूरा झारखंड राज्य होगा।

इन विषयों की होगी पढ़ाई

-संस्कृत साहित्य

-संस्कृत व्याकरण

-ज्योतिष

-वेद

-आयुर्वेद

-दर्शन

-योग

-----------------

पदनाम वार्षिक व्यय

कुलपति 22.69 लाख

कुलसचिव 13.97 लाख

परीक्षा नियंत्रक 13.97 लाख

वित्त पदाधिकारी 13.97 लाख

पुस्तकालयाध्यक्ष 13.97 लाख

उप निदेशक (शारी. शिक्षा) 6.38 लाख

सहा. कुलसचिव 6.21 लाख

लेखा पदाधिकारी 4.18 लाख

प्रशाखा पदाधिकारी 8.36 लाख

कुलपति के आशुलिपिक 4.36 लाख

पुस्तकालय सहायक 2.14 लाख

लेखापाल 2.18 लाख

भंडारपाल 2.14 लाख

निम्नवर्गीय लिपिक 8.59 लाख

--------------

स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के पद

प्राध्यापक 111.77 लाख

सह-प्राध्यापक 218.34 लाख

सहायक प्राध्यापक 204.36 लाख

आदेशपाल/गार्ड/माली आदि 12.29 लाख

चालक 4.23 लाख

---------------------

कुल 674.57 लाख रुपये

-----------------

chat bot
आपका साथी