राची की जीत में राजदीप व प्रिंस का अ‌र्द्धशतक

रांची : बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम चाईबासा में चल रहे अंतर जिला अंडर-16 एसीट ग्रुप क्रिकेट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 08:11 AM (IST)
राची की जीत में राजदीप व प्रिंस का अ‌र्द्धशतक
राची की जीत में राजदीप व प्रिंस का अ‌र्द्धशतक

रांची : बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम चाईबासा में चल रहे अंतर जिला अंडर-16 एसीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को राची ने बोकारो को आठ विकेट से पराजित किया। बोकारो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवरों में 200 रनों पर ऑल आउट हो गई। यश ने 84, साहिल ने 37, कुणाल ने 34 रनों की पारी खेली। राची के संजय यादव को दो, सन्नी व युवराज को 1-1 विकेट मिले। बोकारो के पाच खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाब में राची की टीम 33.4 ओवरों में दो विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजदीप ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रिंस ने नाबाद 53, सन्नी ने 39, अभिजीत ने 16 रनों का योगदान किया। राची के राजदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नवमी और बरगांवा ने खेला ड्रा

राची : शुक्रवार से नामकुम में शुरू हुए बी डिवीजन फुटबॉल लीग के उद्घाटन मुकाबला नवमी एफसी व बरगावा एफसी ड्रा रहा। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सीएए के उपाध्यक्ष और लीग संयोजक आसिफ नईम, राष्ट्रीय रेफरी ओम प्रकाश ठाकुर, आशीष बारजो, जयमसीह तिर्की ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। मौके पर अस्तानिस बिहानए संजूए मो. फरीदए जॉन टोप्पोए विनोद तिग्गा आदि उपस्थित थे। दाऊद ब्लास्टर्स, चोकपुर, जेसी वारियर्स व यार अनमुल्ले जीते

रांची :बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन -3 के छठे दिन खेले गए मैच में दाऊद ब्लास्टर्स ने एइट वंडर्स को पराजित किया। पहले खेलते हुए एइठ वंडर्स की टीम ने 7 ओवरों में 57 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी दाऊद ब्लास्टर्स की टीम ने मुकुल मक्कड़ की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत यह लक्ष्य 6.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। मुकुल मक्कड़ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच चोकपुर के चीते और जायंट वारियर्स के बीच खेला गया। चोकपुर के चीते ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 रन बनाए। जवाब में सागर पपनेजा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत जाइंट वारियर्स की टीम को 26 रनों पर ही सिमट गई। दो ओवरों में पांच रन देकर 5 विकेट लेने वाले सागर पपनेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला जेसी वारियर्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 23 रनों पर आउट हो गई। जवाब मे जेसी वारियर्स ने तीन ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलन गिरधर मैन ऑफ द मैच बने। अंतिम मुकाबला राची राइनोज और यार अनमुल्ले के बीच हुआ। राची राइनोज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में 29 रन बनाए। जवाब में यार अनमुल्ले की टीम भी 29 रन ही बना पाई। इसके बाद सुपर ओवर में यार अनमुल्ले की टीम को 6 रनों का लक्ष्य मिला और उसने यह लक्ष्य आसानी से हासिल की । नवीन मिढ्डा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सचिन राची जिला जंप रोप संघ के बने सचिव

रांची: सचिन कुमार सिंह को रांची जिला जंप रोप संघ का महासचिव नियुक्त किया गया है। राज्य संघ के महासचिव संतोष प्रसाद ने बताया कि सचिन 25 दिनों के अंदर राची जिला की नई कार्यकारिणी के गठन कर राज्य संघ को इसकी सूचना देंगे। पांच दिवसीय समर कैंप शुरू

रांची: एमएमके स्कूल बरियातू में शुक्रवार से शुरू हुए पांच दिवसीय समर कैंप में बच्चों को मार्शल आर्ट, डांस, योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

----

समर कैंप का आयोजन 17 मई से

रांची : विशप हार्टमैन अकादमी, आरा गेट, 17 से 26 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इसमें कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वालीबॉल एवं बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए स्कुल के कार्यालय एवं शारीरिक शिक्षक प्रवीण सिंह ( 9534965724) से संपर्क किया जा सकता है। सेरसा को 92 रनों की बढ़त

रांची : गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में सेरसा की टीम यूनिक के खिलाफ 92 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के पहले दिन सेरसा की टीम पहली पारी में 111 रनों पर आउट हो गई। सिद्धार्थ ने 46, नागेंद्र ने 14 रन बनाए। यूनिक के मोहित ने 23 रन देकर पांच, आकाश व अनवर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में यूनिक की टीम पहली पारी में 96 रन ही बना पाई। जाकिर ने 18 व मोहित ने 16 रन बनाए। सेरसा की ओर से विनीत ने 33 रन देकर पांच, सिद्धार्थ ने तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में सेरसा की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 70 रन बना लिए। एसपी गौतम 32 व आजातशत्रु 27 रन बना कर खेल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी