झारखंड के मुकुल ने रजत पदक जीता

रांची : सूरत (गुजरात) में चल रहे बालक जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता झारखंड के मुकुल मिश्रा

By Edited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 07:44 AM (IST)
झारखंड के मुकुल ने रजत पदक जीता
झारखंड के मुकुल ने रजत पदक जीता
रांची : सूरत (गुजरात) में चल रहे बालक जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता झारखंड के मुकुल मिश्रा ने रजत पदक जीता। मुकुल ने क्वालिफिकेशन राउंड मे आध्र प्रदेश के पहलवान को हराया। जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में ओडिशा के पहलवान, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली तथा सेमीफाइनल में उत्तराखंड के पहलवान को पराजित किया। फाइनल में उत्तर प्रदेश के पहलवान ने तकनीकी प्वाइंट के आधार पर जीत दर्ज की। --------- रांची ने रामगढ़ को हराया, साई रांची भी जीता जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड राज्य सब जूनियर बालक/ बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में राची ने रामगढ़ को 25/16, 25/22 से पराजित किया। वहीं लातेहार ने पूर्वी सिंहभूम को 20/26, 22/26, 15/9 से पराजित किया। तीसरे मैच में धनबाद में हजारीबाग को लगातार दो सेटों मे 25/16, 25/17 रहा। बालिका वर्ग में साईं राची ने पूर्वी सिंहभूम को 25/7, 25/17 से हराया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीआरडीए निदेशक संजय भगत ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण राची के मुख्य प्रशिक्षक विश्वनाथ सिंह, सेक्रेटरी इवेंट निशिकात पाठक, टीम सेक्रेडरी राजेश कुमार सिंह, झारखंड वालीबॉल संघ के उपाध्यक्ष अनंत चौधरी, राष्ट्रीय रेफरी सुनील राय, संजय ठाकुर, राजीव मिश्रा, स्टेट रेफरी विजय वर्मा, अजय किस्पोट्टा, रवींद्र उराव, फैज अली योगदान दे रहे हैं। ----------- रांची के लालचंद बने चैंपियन जागरण संवाददाता, रांची : दो दिवसीय आल इंडिया कराटे डो फेडरेशन द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में राची (इसमा) के लालचंद लोहार ओपन चैंपियन बनें । प्रतियोगिता में इस्मा के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण, 17 रजत व 27 कांस्य पदक जीते। इस अवसर पर इस्मा के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान विमल आनंद नाग, सेंसाई नौशाद खान, कमल किशोर कच्छप, गुलाम जावेद, गुलाम गैस, बिमल दीप लाल, जाकिर हुसैन ने बधाई दी है। ------------- युवा मुक्केबाज का एडीजीपी ने बढ़ाया हौसला जागरण संवाददाता, रांची : चांसलर कप मुक्केबाजी में रजत पदक जीतने वाले रांची के युवा मुक्केबाज अभिनव अग्रवाल को एडीजीपी रेजी डुंगडुंग ने सोमवार को प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुक्केबाज का हौसला बढ़ाते हुए और बेहतर करने का लिए कहा। मौके पर रांची जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव सुरजीत सिंह भी उपस्थित थे। -------- बीएयू आठ विकेट से जीता जागरण संवाददाता, रांची: बीके बिड़ला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बीएयू ने जस्टिस सीसी को आठ विकेट से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर : जस्टिस सीसी 62/10 (21.3 ओवर), अंकित 12, शिवम 10, इरशाद 3/7, रितिक 2/14, उमर 2/11. बीएयू : 62/2 (8.3 ओवर), योगेश 32, रजनीश 13. सौरभ व प्रभजोत एक/एक विकेट। ----------- बिंदास ने मंथन को हराया एक अन्य मुकाबले में बिंदास सीसी ने मंथन बी को सात रनों से हराया। बिंदास सीसी : 137/10 (28.3 ओवर), अबु 29, धीरज 22, कृष 17, अली 4/21, अर्जुन 3/26, मंथन 130/9 (30 ओवर) आकाश 34, जैद 16, अर्जुन 15, अनीस 4/21, कृष 3/10. --------- बुच्चु ने किया शहर का भ्रमण जागरण संवाददाता, रांची : दस फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय झारखंड स्टेट गेम्स का शुभंकर बुच्चु सोमवार को शहर के मुख्य चौराहे के अलावा कॉलेज में भ्रमण किया। हर जगह उसने लोगों से स्टेट गेम्स में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने की अपील की। --------
chat bot
आपका साथी