रणजी ट्रॉफी : नदीम की फिरकी में फंसा सर्विसेज, झारखंड जीता

Ranji Trophy. शाहबाज नदीम ने सात विकेट झटक मेजबान झारखंड की टीम को 81 रनों से जीत दिलाया। सर्विसेज की पूरी टीम188 रनों पर सिमट गई।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 05:59 AM (IST)
रणजी ट्रॉफी : नदीम की फिरकी में फंसा सर्विसेज, झारखंड जीता
रणजी ट्रॉफी : नदीम की फिरकी में फंसा सर्विसेज, झारखंड जीता

रांची, जासं। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की फिरकी के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्र्रुप सी मुकाबले में सर्विसेज को 81 रनों से पराजित कर दिया। जेएससीए स्टेडियम में नदीम की घूमती गेंदों का जवाब सर्विसेज के बल्लेबाजों के पास नहीं था और दूसरी पारी में टीम 57.4 ओवरों में 188 रनों पर आउट हो गई। नदीम ने 62 रन देकर सात विकेट लिए। जेएससीए स्टेडियम में मैच के अंतिम दिन सर्विसेज को जीत के लिए 270 रन बनाने थे। लेकिन कप्तान इशान किशन ने दूसरी पारी में शुरू से ही नदीम से गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया।

नदीम ने भी अपने कप्तान के विश्वास पर खड़ा उतरते हुए सर्विसेज के बल्लेबाजों को घुटने के बल बैठने पर मजबूर कर दिया। एक समय सर्विसेज की टीम ने 27 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद राहुल सिंह (61) और मोहित अहलावत (52) ने छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पारी को संभाला। नदीम ने मोहित को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद झारखंड को जीत दर्ज करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। नदीम ने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाए थे। वह पारी में 15 बार पांच या इससे अधिक विकेट जबकि मैच में तीसरी बार 10 या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं। झारखंड की मौजूदा सत्र में यह सात मैचों में चौथी जीत है और उसके 30 अंक हो गए हैं। सेना की टीम के सात मैचों में सिर्फ  16 अंक है।

सर्विसेज की खराब शुरुआत : दूसरी पारी में मेहमान टीम का खाता खुला भी नहीं था कि नदीम ने नकुल वर्मा (0) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। सर्विसेज की टीम अभी इस झटके से उबरी भी ना थी कि अंशुल गुप्ता (0) को उत्कर्ष सिंह ने रन आउट कर दिया। रवि चौहान (5) को आशीष कुमार ने अपना शिकार बनाया। 23 रन के कुल योग पर वरुण एरोन ने रजत पलीवाल (11) को आउट किया। इसके बाद बचे हुए बल्लेबाजों पर नदीम की फिरकी काफी भारी पड़ी और टीम 188 रनों पर सिमट गई।

संक्षिप्त स्कोर : झारखंड पहली पारी 193, सर्विसेज पहली पारी 267, झारखंड दूसरी पारी 343, सर्विसेज दूसरी पारी 188

chat bot
आपका साथी