2771 मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर कल

रांची रांची जिले के सभी 2771 मतदान केंद्रों पर रविवार व 22 सितंबर को विशेष मतदाता शिविर का आयोजन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 04:06 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:38 AM (IST)
2771 मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर कल
2771 मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर कल

जागरण संवाददाता, रांची : रांची जिले के सभी 2771 मतदान केंद्रों पर रविवार व 22 सितंबर को विशेष मतदाता शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहेंगे। ये बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही। वे शुक्रवार को समाहरणालय में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के पब्लिकेशन का काम चल रहा है। नए मतदाताओं को जोड़ना भी हमारी प्राथमिकता है। वैसे योग्य नागरिक जिनकी उम्र 01.01.2019 के अनुसार 18 वर्ष हो या वैसे मतदाता जो मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने से वंचित रह गए हों, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म के साथ उपस्थित रहेंगे। विशेष शिविर के माध्यम से लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, स्थानांतरित करने व नाम हटाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। 15 व 22 सितंबर को आयोजित विशेष मतदाता शिविर में प्रत्येक बूथ का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों का निष्पादन 12 अक्टूबर तक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। लिहाजा योग्य नागरिक 15 व 22 सितंबर को आयोजित विशेष मतदाता शिविर में अपना निबंधन अवश्य करा लें। मतदाता सूची से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उप निर्वाचन पदाधिकारी से मोबाइल नंबर 82106-66894 पर संपर्क करें।

उपायुक्त ने बताया कि आठ सितंबर को आयोजित विशेष मतदाता शिविर में संबंधित मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुल 50 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। कहा, 12 अक्टूबर से पूर्व बीएलओ की टीम नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाएगी।

-----

मतदाता सूची लिंगानुपात में सुधार की जरूरत

उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतदाता सूची लिंगानुपात में सुधार की जरूरत है। देश का मेल-फीमेल लिंगानुपात 972 है। जबकि रांची जिले का 923 है। विधानसभा स्तर पर भी पुरुष व महिला मतदाताओं का अनुपात अनुपात और भी कम है। सबसे कम लिंगानुपात कांके व रांची में है, जिसमें सुधार की जरूरत है। वर्तमान में रांची विधानसभा का लिंगानुपात 878 और कांके विधानसभा का 899। इसी प्रकार, तमाड़ का लिंगानुपात 980, सिल्ली का 962, खिजरी का 930, हटिया का 916 व मांडर का 948 है।

chat bot
आपका साथी