मुंबई सेंट्रल से 11 जिलों के प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची कोडरमा Koderma News

Jharkhand. मजदूरों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 12:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 12:50 PM (IST)
मुंबई सेंट्रल से 11 जिलों के प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची कोडरमा Koderma News
मुंबई सेंट्रल से 11 जिलों के प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची कोडरमा Koderma News

कोडरमा, जासं। झारखंड के 11 जिलों के तकरीबन एक 1160 प्रवासी मजदूर और उनके परिवारों को लेकर सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंची। यह ट्रेन अपने नियत समय से दिन के 11 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंची। मुंबई सेंट्रल से खुली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोडरमा पहुंचे प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद संबंधित जिलों के बसों में बैठाकर उन्हें अपने गृह जिला के लिए रवाना किया जा रहा है। मजदूरों को उनके गृह जिला भेजे जाने के लिए तकरीबन 50 बसों का इंतजाम किया गया है।

वहीं मजदूरों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हैं। यह ट्रेन अपने नियत समय से कोडरमा स्टेशन पहुंची है। स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को एक-एक डब्बे से उतार कर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। काफी जद्दोजहद के बाद निर्धारित समय पर गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

chat bot
आपका साथी