बिरहोर महिला का नहीं किया था इलाज, अब रिम्स से मांगा जवाब

रांची : स्वास्थ्य सचिव डा. नितिन मदन कुलकर्णी ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में बिरहोर मि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 09:04 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 09:04 AM (IST)
बिरहोर महिला का नहीं किया था इलाज, अब रिम्स से मांगा जवाब
बिरहोर महिला का नहीं किया था इलाज, अब रिम्स से मांगा जवाब

रांची : स्वास्थ्य सचिव डा. नितिन मदन कुलकर्णी ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में बिरहोर महिला का इलाज नहीं हो पाने के मामले को गंभीरता से लिया है। 'दैनिक जागरण' में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने रिम्स निदेशक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को 'दैनिक जागरण' में एक जनवरी को छपी खबर का जिक्र करते हुए उसपर रिम्स निदेशक से तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने बकायदा अखबार में छपी खबर की कटिंग भेजी है। बता दें कि रिम्स के आर्थो विभाग के डॉक्टर गोविंद कुमार गुप्ता की यूनिट में पिछले दो महीने से बिरहोर महिला पोगली बिरहोर ऑपरेशन का इंतजार कर रही है। पानी भरने के दौरान गिरने से उसके घुटने की हड्डी टूट गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन में लगने वाले सामान उपलब्ध नहीं रहने के कारण उक्त महिला का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। उसके परिजनों के अनुसार उसका गोल्डन कार्ड भी नहीं बना है ताकि आयुष्मान भारत के तहत उसका इलाज हो सके।

हटाया जाएगा अतिक्रमण :

जासं, रांची : बरियातू स्थित डॉक्टर्स आवासीय कॉलोनी से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसे लेकर खुद निदेशक ने जायजा भी लिया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी है। अतिक्रमण हटाने को लेकर निदेशक जिला प्रशासन से भी संपर्क साधेंगे। फिलहाल अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार करके प्रशासन को दिया जाएगा। दूसरी तरफ रिम्स गेस्ट हाउस की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।

----

निदेशक ने की मुख्यमंत्री से औपचारिक भेंट :

जासं, रांची : नववर्ष के अवसर पर रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर नववर्ष की शुभकामना दी। इस दौरान उन्होंने रिम्स की व्यवस्था से उन्हें रूबरू कराया।

chat bot
आपका साथी