Fire in Ranchi: रांची के मेन रोड में दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 7 गाड़‍ियां

Fire in Ranchi रांची के भीड़-भाड़ वाले इलाके मेन रोड में शनिवार की सुबह एक गली में स्थित गोदाम और दुकान जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 01:56 PM (IST)
Fire in Ranchi: रांची के मेन रोड में दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 7 गाड़‍ियां
Fire in Ranchi: रांची के मेन रोड में दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 7 गाड़‍ियां

रांची, जासं। राजधानी रांची के मेन रोड स्थित एक गिफ्ट की दुकान में शनिवार को सुबह अचानक आग लग गयी। आग दुकान के गोदाम में लगी है। जो धीरे-धीरे पूरे दुकान तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फिलहाल फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। आग किन वजहों से लगी फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। लेकिन आग से लाखों रुपये मूल्‍य के समान जलकर खाक हो गए हैं। आग की चपेट में आने वाली गिफ्ट दुकान का नाम ब्लू सून है।

जानकारी के मुताबिक गिफ्ट दुकान अगलगी में अबतक रेस्क्यू आपरेशन जारी है। मेन रोड में लगी आग को आग बुझाने के लिए सात दमकल वाहन पहुंच चुके हैं । गिफ्ट दुकान के अलावा गो कलर्स और लाइफ मेडिको नाम की दुकानें भी आग से प्रभावित हुई हैं। कपड़ा दुकान और दवा दुकान को पूरी तरह खाली करा दिया गया है। अगलगी वाली घटनास्थल पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे हैं। मंत्री बन्ना गुप्ता आपदा प्रबंधन विभाग के भी मंत्री हैं। गुप्‍ता मौके पर मौजूद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल से मिले और पूरी घटना की जानकारी ली। दुकानों के संचालकों से भी बातचीत की।

आपदा प्रबंधन मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने रांची के मेन रोड पहुंचकर दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए चलाए जा रहे रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

मेन रोड स्थित गिफ्ट दुकान में लगी आग को बुझाने में फायर  ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुची थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अगलगी के दौरान मेन रोड में जाम लग गयी थी। आग से लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बगल की दो अन्य दुकान में भी पहुंची आग कि लपटें।  एहतियात के तौर पर दुकान खाली करा दिया गया है। गिफ्ट शॉप के बगल कपड़े और मेडिकल की दुकान जलने से बाल बाल बच गई।

यह खबर लगातार अपडेट हो रही है। ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...

chat bot
आपका साथी