ईद पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, चार अस्थाई कंट्रोल रूम बने, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर फोकस

रांची में ईद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:05 PM (IST)
ईद पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, चार अस्थाई कंट्रोल रूम बने, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर फोकस
ईद पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, चार अस्थाई कंट्रोल रूम बने, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर फोकस

जागरण संवाददाता, रांची : रांची में ईद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। शहर और आसपास के इलाकों के धार्मिक स्थलों के बाहर और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कचहरी चौक स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम के अलावा चार अस्थाई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनमें कांके, रातू, बेड़ो और डोरंडा पुलिस थाने शामिल हैं। ईद की सुरक्षा के लिए सभी पांच कंट्रोल रूप में विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से सुरक्षा की हिदायत दी गई है। इसके अलावा जिले भर में 93 ऐसे प्वाइंट पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है जहां लोगों का आना-जाना होता है। सभी प्वाइंट से पुलिस निगरानी करेगी और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन कराने के साथ किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

-------

मस्जिद और ईदगाह के बजाए घरों में नमाज अदा करने की अपील :

एसएसपी सुरेंद्र कुमार ने जिले के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि ईदगाह और मस्जिद के बजाए घरों में नमाज पढ़ें। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करें। किसी भी मस्जिद और ईदगाह के आसपास भीड़ नहीं जुटने दें। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर खासोआम को दहशत में डाल रखा है।

chat bot
आपका साथी