संजीवनी बिल्डकॉन की डायरेक्टर अनामिका नंदी को तीन साल की सजा Ranchi News

सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जेडी नंदी की दूसरी पत्नी को सजा सुनाई है। उनपर जमीन देने का सपना दिखा कर ठगी करने का मामला दर्ज है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:51 AM (IST)
संजीवनी बिल्डकॉन की डायरेक्टर अनामिका नंदी को तीन साल की सजा Ranchi News
संजीवनी बिल्डकॉन की डायरेक्टर अनामिका नंदी को तीन साल की सजा Ranchi News

रांची, जासं। जमीन देने का सपना दिखा कर ठगी करने के मामले में सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी परमानंद उपाध्याय की अदालत ने संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जेडी नंदी की दूसरी पत्नी अनामिका नंदी को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही, अदालत ने आठ हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में लोअर बाजार निवासी रामनंदन प्रसाद ने संजीवनी बिल्डकॉन की डायरेक्टर के खिलाफ कोर्ट केस किया था। अदालत के आदेश पर लोअर बाजार थाना में कांड संख्या 297/12 दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। बाद में इस केस को सीबीआइ ने टेकओवर कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन के बदले 4.32 लाख रुपये का भुगतान किया लेकिन संजीवनी बिल्कॉन ने जमीन नहीं दी। पैसे वापस मांगने पर उल्टे फंसाने का प्रयास किया गया। अनामिका नंदी पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।

chat bot
आपका साथी