शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए समाज : आरएसएस

आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमला में शहीद के परिजनों के लिए समाज के लोग आए आएं। सघ मदद कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:09 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:09 AM (IST)
शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए समाज : आरएसएस
शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए समाज : आरएसएस

जासं, रांची : आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए आत्मघाती हमले में 42 से अधिक वीर सुरक्षाबलों का बलिदान हुआ है। पूरा देश इससे व्यथित है। वस्तुत: यह अप्रत्यक्ष युद्ध जैसी स्थिति है जिसमें देश के किसी न किसी भाग में प्रतिदिन सुरक्षा बल बलिदान दे रहे हैं ताकि हम शाति से रह सकें। दुख की घड़ी में मातृभूमि की रक्षा में अपने जीवन को न्योछावर करने वाले बलिदानियों के परिजनों की पीड़ा में हम सभी उनके साथ हैं। उन्होंने देश के लिए जीवन दिया है और देश का यह दायित्व है कि उनके वृद्ध माता-पिता और पत्‍‌नी-बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और जीवन निर्वाह के लिए चिंता करे। सर कार्यवाह ने कहा, संघ सभी स्वयंसेवकों सहित समस्त देशभक्त समाज से आह्वान करता है कि वे अपना कर्तव्य मान कर यथासंभव सहयोग करें और इसके साथ ही इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में एकजुटता, धैर्य एवं संयम का परिचय दें। व्यक्तिगत रूप से पहुंचाएं सहायता

भैयाजी जोशी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सुरक्षा बलों के परिवारों की सहायता के लिए की गयी पहल भारत के वीर एप अथवा इंडियन ब्रेव हा‌र्ट्स वेबसाइट के माध्यम से हम उन बलिदानियों के परिवार तक व्यक्तिगत रूप से सहायता राशि पहुंचा सकते हैं। इस पर एक से अधिक परिवारों तक सहायता पहुंचाने तथा भारत के वीर स्थायी निधि में योगदान के विकल्प उपलब्ध हैं।

मदद के लिए स्वयंसेवक आया आगे

आरएसएस के स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लोगों ने धन का संग्रह शुरू कर दिया है। सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी कहा कि जैसे को तैसा करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी