रिम्‍स के डॉक्‍टरों को रास नहीं आया निदेशक का अनुशासन, निजी प्रैक्टिस पर लगाई रोक तो बनने लगे दुश्मन

RIMS Ranchi News. निजी प्रैक्टिस को लेकर शिकायत मिलती रही। कई चिकित्सकों के खिलाफ रिम्स में उपस्थित रहने के बजाय निजी अस्पतालों के ओटी से वीडियो मिले।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 11:08 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 05:04 PM (IST)
रिम्‍स के डॉक्‍टरों को रास नहीं आया निदेशक का अनुशासन, निजी प्रैक्टिस पर लगाई रोक तो बनने लगे दुश्मन
रिम्‍स के डॉक्‍टरों को रास नहीं आया निदेशक का अनुशासन, निजी प्रैक्टिस पर लगाई रोक तो बनने लगे दुश्मन

रांची, जासं। रिम्स के चिकित्सकों, कर्मियों को अनुशासन रास नहीं आया। व्यवस्था सुधारने के लिए छोटी मोटी कार्रवाई पसंद नहीं आयी। अस्पताल समय से आने के लिए कहा तो डॉक्टरों ने दुश्मनी मोल ले ली। निजी प्रैक्टिस पर लगाम लगाई, तब से ही सही मायने में चिकित्सक नाराज होते चले गए। लेकिन जो गलत था वो ग़लत ही था, और मैंने कभी भी गलत को बढ़ावा नहीं दिया। उक्त बातें रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पदभार लिया, तब से लगातार निजी प्रैक्टिस को लेकर शिकायत मिलती रही। कई चिकित्सकों के खिलाफ रिम्स में उपस्थित रहने के बजाय निजी अस्पतालों के ओटी से वीडियो मिले। जब उन्हें बुलाकर फटकार लगाई तो खुद में सुधार करने के बजाय उनसे बैर करते चले गए।

कार्रवाई से भी उन्हें डर था और बाज भी नहीं आना था। इसके बाद उन्‍होंने सभी के समय में सुधार लाने के लिए 9 बजे आने के लिए कहा। यह बात भी उन्हें पसंद नहीं आयी। डॉ डीके सिंह ने पद से विरमित होने के बाद कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में दुश्मन बहुत पाले हैं।

डॉ मंजू गाड़ी को नए दायित्व के लिए दी शुभकामनाएं

डॉ डीके सिंह ने रिम्स की नव नियुक्त प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर हाल में रिम्स की बेहतरी के लिए काम होने चाहिए। किसी के साथ भी गलत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ मंजू गाड़ी रिम्स की डीन भी रह चुकी हैं और रिम्स में लंबे समय से सेवा दे रही हैं। रिम्स को लेकर उन्हें काफी जानकारियां भी हैं। उनके मार्गदर्शन में रिम्स और बुलंदियों को छुएगा।

chat bot
आपका साथी