भगवान बिरसा मुंडा हाॅकी टूर्नामेंट संपन्न, आर डी खूंटी बना विजेता Ranchi News

Jharkhand Update News समापन समारोह में बतौर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मुख्य अतिथि थे। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन खिलाड़ियों में उत्साह भरने का काम करती है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 10:52 AM (IST)
भगवान बिरसा मुंडा हाॅकी टूर्नामेंट संपन्न, आर डी खूंटी बना विजेता Ranchi News
मैच के दौरान खिलाड़ी और अतिथि। जागरण

तोरपा (रांची), जासं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा हॉकी टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। पांच दिन तक चले टूर्नामेंट आर डी खूंटी व अंबाटोली के बीच फाइनल खेला गया। इसमें आर डी खूंटी विजेता बना व अंबा टोली की टीम उपविजेता रही। विजेता को 31 हजार रुपये और उपविजेता को 11 हजार रुपये का इनमा दिए गए।

अन्य टीमों को भी पुरस्कार दिए गए। वहीं समापन समारोह में बतौर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मुख्य अतिथि थे। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन खिलाड़ियों में उत्साह भरने का काम करती है। खास कर एबीवीपी का कार्य इस क्षेत्र में काफी योगदान देता है।

एबीवीपी के जिला संयोजक सौरभ कुमार साहू ने कहा कि एबीवीपी का प्रयास है कि खिलाड़ियों को उचित अवसर प्राप्त हो ताकि वे अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन कर सकें। आगे भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई प्रकार के खेल का आयोजन एबीवीपी करते रहेगी। टूर्नामेंट का सफल संचालन करने में विवेक महतो, राजकुमार महतो, नीलिमा श्वेता लकड़ा, जितेन्द्र कुमार, ब्रजकिशोर, भोला नाग, लालू, अनिश, जूनुल हेमरोम आदि का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी