रांची मंडल में घुसते ही जयनगर-रांची एक्सप्रेस बन जाती है पैसेंजर ट्रेन

जागरण संवाददाता रांची जयनगर-रांची एक्सप्रेस रांची रेल मंडल में प्रवेश करते ही पैसेंजर ट्रेन का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 09:30 PM (IST)
रांची मंडल में घुसते ही जयनगर-रांची एक्सप्रेस बन जाती है पैसेंजर ट्रेन
रांची मंडल में घुसते ही जयनगर-रांची एक्सप्रेस बन जाती है पैसेंजर ट्रेन

जागरण संवाददाता, रांची : जयनगर-रांची एक्सप्रेस रांची रेल मंडल में प्रवेश करते ही पैसेंजर ट्रेन का स्वरूप ले लेती है। ट्रेन को रांची मंडल में प्रवेश करने के बाद कई स्टेशनों पर घटों रोक दिया जाता है और दूसरी ट्रेन को पास कराने के बाद जयनगर-रांची एक्सप्रेस को खोला जाता है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेल यात्री शुभम का कहना है कि बोकारो, तुलिन, मुरी और नामकुम के आउटर में ट्रेन को काफी देर तक रोक दिया जाता है। पूछे जाने पर बताया जाता है कि ट्रेन समय से पहले पहुंच गई है। इसलिए ऐसा किया जाता है। उसने बताया कि वह अक्सर इस ट्रेन से आना-जाना करते हैं और अक्सर इस तरह की परेशानी से गुजरना पड़ता है।

दूसरी तरफ ट्रेन गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म खड़ा करने की वजह से बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को परेशानी हुई। संबंधित प्लेटफॉर्म पर ना लिफ्ट है और न ही एक्सलेरेटर की सेवा यात्रियों को मिलती है। उन्हें सीढ़ी का ही सहारा लेना पड़ा। वहीं, बीच में मालगाड़ी के खड़ा होने से ई-रिक्शा की भी सेवा यात्रियों को नहीं मिल सकती। अमूमन इस तरह की व्यवस्था से यात्रियों को गुजरना पड़ता है।

वहीं सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि ट्रेन का परिचालन समय पर हो रहा। रेल मंडल इसका पूरा ख्याल रखाता है। वहीं, प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने पर ट्रेन को पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जाता है। रेलवे का पूरा ध्यान रहता है कि यात्री को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी