विद्यार्थियों की समस्याएं सुनेंगे काउंसलर, रांची विवि ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूजीसी के निर्देश पर कोरोना महामारी को देखते हुए रांची विवि ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 01:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 01:23 PM (IST)
विद्यार्थियों की समस्याएं सुनेंगे काउंसलर, रांची विवि ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
विद्यार्थियों की समस्याएं सुनेंगे काउंसलर, रांची विवि ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रांची, जासं। कोरोना महामारी को देखते हुए यूजीसी ने सभी विवि को हेल्पलाइन नंबर जारी करने व काउंसेलर को नियुक्त करने का निर्देश दिया था। ये काउंसलर छात्र-छात्राओं को होने वाली मानसिक परेशानी से निपटने में सहायता करेंगे। इसके आलोक में रांची विवि प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इसके माध्यम से काउंसलर विद्यार्थियों की उलझने और समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद उनका तनाव दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। काउंसलिंग सेल के को ऑर्डिनेटर डॉ मीरा जायसवाल और इंचार्ज डॉ परवेज हसन होंगे। इनके अलावा चार लोगों का नंबर भी जारी किया गया है।

सत्र विलंब के बारे में न सोचें

आरयू प्रशासन ने कहा कि सत्र विलंब के बारे में विद्यार्थी नहीं सोचें, क्योंकि यह पूरे देश की समस्या है। डॉ एम परवेज हसन-9931399818, डॉ मीरा जायसवाल-9430141156, डॉ शशि कपूर प्रसाद-9431596692, डॉ आभा एक्का-8235435785 का नंबर जारी किया गया है। वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय और प्रोवीसी डॉ. कामिनी कुमार ने शिक्षकों से कहा कि किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों  की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। साथ ही इसका भी ध्यान रहे कि इस त्रासदी का प्रतिकूल प्रभाव विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ पर नहीं पड़े। नंबर का प्रसारण रेडियो खांची एफएम 90.4 पर भी जारी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी