B.Ed Admission 2019: बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 15से फिजिकल काउंसिलिंग; देखें शेड्यूल

Ranchi University B.Ed Admission 2019. रांची विश्‍वविद्यालय ने आर्यभट्ट सभागार में काउंसिलिंग कराने की तैयारी पूरी कर ली है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 07:58 AM (IST)
B.Ed Admission 2019: बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 15से फिजिकल काउंसिलिंग; देखें शेड्यूल
B.Ed Admission 2019: बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 15से फिजिकल काउंसिलिंग; देखें शेड्यूल

रांची, जासं। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए अब फिजिकल काउंसिलिंग होगी। इसके लिए रांची विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। काउंसिलिंग आर्यभट्ट सभागार में 15 जुलाई से शुरू होगी। यह 28 जुलाई तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार बुलाया जाएगा। पहले दिन 500 फिर हर दिन 1000-1000 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले रांची विवि प्रशासन ने ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने की तैयारी की थी, लेकिन तकनीकी कारणों से फिजिकल काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में एक-दो दिनों में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 

इन कारणों से टली ऑनलाइन काउंसिलिंग
काउंसिलिंग की मॉनिटरिंग कर रहे डॉ. संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन काउंसिलिंग को लेकर कई तरह की समस्याएं हुई थी। विद्यार्थियों के पास कॉलेज चयन का सीमित विकल्प थे। च्वाइस फिलिंग के बाद कॉलेजों में सीट नहीं मिलने की भी शिकायत मिली थी। फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार बुलाया जाएगा। 

मेरिट के आधार पर सीट अलॉट
काउंसिलिंग के लिए मोरहाबादी के बेसिक साइंस भवन स्थित आर्यभट्ट सभागार में 10 काउंटर बनाए जाएंगे। एक बार में 10-10 विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। वहीं उनसे बीएड कॉलेजों का च्वाइस पूछा जाएगा फिर मेरिट के आधार पर सीट अलॉट कर दी जाएगी।  इसमें च्वाइस के लिए कई विकल्प भी मिलेंगे। काउंसिलिंग के दौरान आर्यभट्ट हॉल के बाहर दो डिस्पले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

इस माध्यम से बताया जाएगा कि बीएड कॉलेजों में कितने सीट उपलब्ध हैं और हर दिन इसमें कितनी सीट बच रही है। यह सब विद्यार्थी देखेंगे।  काउंसिलिंग के समय ही अभ्यर्थियों को नामांकन की तिथि भी बता दी जाएगी। उम्मीदवारों को जो बीएड कॉलेज अलॉट किया जाएगा, नामांकन के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्र का वेरिफिकेशन वहीं कराना होगा।

यह भी पढ़ें : रांची यूनिवर्सिटी ने बीएड एडमिशन लिस्ट रद किया, नामांकन पर रोक Ranchi News

chat bot
आपका साथी