राची विश्वविद्यालय ने दोनों वर्गो का खिताब जीता

चांसलर कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट में राची विश्वविद्यालय ने कोल्हान विश्वविद्यालय को सीधे सेटों में 25-11, 25-17, 25-11 अंकों से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 04:30 PM (IST)
राची विश्वविद्यालय ने दोनों वर्गो का खिताब जीता
राची विश्वविद्यालय ने दोनों वर्गो का खिताब जीता

जागरण संवाददाता, रांची : चांसलर कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग में राची विश्वविद्यालय ने कोल्हान विश्वविद्यालय को सीधे सेटों में 25-11, 25-17, 25-11 अंकों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। रांची विश्वविद्यालय की ओर से मौसम कुमारी, दीपशिखा, और प्रतिमा ने तथा कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से सुप्रिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

पुरुष वर्ग में राची विश्वविद्यालय ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 25-17, 25-10, 25-17 अंकों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। रांची विश्वविद्यालय की ओर से मनीष, संदीप, शशि एवं अजय ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से संदीप ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राची विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति, वित्त पदाधिकारी, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, डीआर एक सहित झारखंड वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, सचिव शेखर बोस, किरण थाम्पकिंसन, विश्वनाथ सिंह, सेताक सेन, उत्तम राज, सुधीर झा उपस्थित थे। संचालन संजय कुमार, डॉ. निशिकांत, संजय ठाकुर, अनंत कुमार चौधरी, विजय वर्मा, नवीन कुमार, अजय ने किया।

सेरसा ने यूनिक क्रिकेट क्लब को हराया :

गौरव सिंह मेमोरियल जिला सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को सेरसा ने यूनिक क्रिकेट क्लब को 115 रन से करारी शिकस्त दी। मेकन स्टेडियम में खेले गए दो दिवसीय मैच में पहली पारी में 111 रन आउट होने के बाद सेरसा ने यूनिक क्लब को 96 रन पर ऑलआउट कर मैच में वापसी की थी। दूसरी पारी में एसपी गौतम (53), पवन (42) के अलावा अभिजीत और अजातशत्रु के 31-31 रनों की पारी के दम पर सेरसा ने आठ विकेट पर 212 रन बनाए और यूनिक को मात्र 113 रन पर समेट दिया।

स्कोर

सेरसा, पहली पारी : 111, यूनिक क्लब, पहली पारी : 9-96, सेरसा दूसरी पारी : 8-212 (एसपी गौतम 53, पवन 42, अभिजीत 31, अजातशत्रु 31, आकाश 3-29, ध्रुव 2-38), यूनिक क्लब, दूसरी पारी : 113 (शुभम 38, जाकिर 17, विनीत 3-28, पवन 2-14, कमर 2-18, अजातशत्रु 2-19)।

सब जूनियर और जूनियर तैराकी नौ जून से :

झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन की मेजबानी में राज्य सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन नौ एवं 10 जून को होटवार के वीर बुधु भगत तरणताल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गो में किया जा रहा है। इसमें नौ साल से लेकर 17 साल तक के तैराक भाग ले सकते हैं। झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिला इकाइयों को 30 मई तक प्रविष्टी सुनिश्चित करने को कहा है। रजिस्ट्रेशन डाक के माध्यम से या ई मेल से किया जा सकता है। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाणपत्र के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा।

chat bot
आपका साथी