ध्‍यान दें! रांची-हजारीबाग-पटना ट्रेन फरवरी के पहले हफ्ते से चलेगी

Ranchi to Patna Train. नए रूट पर ट्रेन परिचालन के लिए रेल मंत्रालय की स्‍वीकृति मिल गई है। दो या तीन फरवरी को हजारीबाग के लिए वरदान बनी इस ट्रेन को फ्लैग-ऑफ किया जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 01:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 06:41 PM (IST)
ध्‍यान दें! रांची-हजारीबाग-पटना ट्रेन फरवरी के पहले हफ्ते से चलेगी
ध्‍यान दें! रांची-हजारीबाग-पटना ट्रेन फरवरी के पहले हफ्ते से चलेगी

रांची, जेएनएन। रांची-पटना वाया हजारीबाग ट्रेन के नियमित परिचालन को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र में अन्य शहरों से कनेक्टिविटी का तेज गति से विस्तार हो जाएगा। यह बातें हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहीं। वह बुधवार को अटल सेवा केंद्र कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 2 या 3 फरवरी 2019 को इस ट्रेन को फ्लैग-ऑफ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को आमंत्रित किया गया है।

ज्ञात हो कि 20 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग टाउन स्टेशन पर क्षेत्र में रेल सेवा की औपचारिक शुरुआत की थी। तब आजादी के बाद पहली बार हजारीबाग में ट्रेन चली थी। उसके बाद से ही इस लाइन पर लंबी दूरी की रेल सेवा की मांग उठने लगी थी। सिन्हा ने कहा कि रेल सुविधा की शुरुआत के बाद से ही इसके विस्तारीकरण के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहे। दोहरीकरण, विद्युतीकरण, मानव रहित क्राङ्क्षसग को खत्म करना, फुट ओवरब्रिज, फुट अंडर ब्रिज, अतिक्रमण हटाने से पूर्व विस्थापितों को स्थापित करने की योजना, सुरक्षा सुदृढ़ीकरण आदि के लिए प्रयास करते रहे।

रेल मंत्री के पास आग्रह रखने से पहले हर स्तर पर उन्होंने विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में जानकारी मिली कि किसी भी स्टेशन से कोई भी लंबी दूरी की ट्रेन को शुरू या अंत करने के लिए वहां रखरखाव की सुविधा अनिवार्य है। उनके आग्रह पर रेल मंत्री ने अपनी सहमति प्रदान की जिसके बाद डिवीजन टीम द्वारा सर्वे कर एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया और वहां भी यह पारित हुआ। इस परियोजना की संभावित लागत 23 करोड़ रुपये होगी, जिसके तहत इलेक्ट्रिक चार्जिंग, पानी भरने, अंडर द ट्रेन मेंटेनेंस जैसी आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति होगी। यहां की सुविधा आस पास के क्षेत्रों की सुविधाओं से आधुनिक होगी।

chat bot
आपका साथी