स्वच्छता के मानक पर टॉप-50 मे आने की तैयारी, कोशिश जारी

नगर आयुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि भी शहर की स्वच्छता को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है। उनकी माने तो पूर्व मे रांची 100वे पायदान से भी बाहर था। लेकिन इस बार टॉप-50 के अंदर आने की उम्मीद है।

By Edited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 02:09 PM (IST)
स्वच्छता के मानक पर टॉप-50 मे आने की तैयारी, कोशिश जारी
स्वच्छता के मानक पर टॉप-50 मे आने की तैयारी, कोशिश जारी
रांची : आठ फरवरी को स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए कार्वी की टीम रांची आएगी। लिहाजा, स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के मानदंड पर खरा उतरने के लिए रांची नगर निगम लगभग तैयार हो चुका है। अब मानदंड के तहत निर्धारित बिंदुओं की जांच की जा रही है। गली-मोहल्लो मे युद्धस्तर पर कूड़ा उठाया जा रहा है। नगर आयुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि भी शहर की स्वच्छता को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है। उनकी माने तो पूर्व मे रांची 100वे पायदान से भी बाहर था। लेकिन इस बार टॉप-50 के अंदर आने की उम्मीद है। उन्होने यह भी बताया कि कार्वी की टीम के साथ-साथ नेशनल ऑब्जर्वर भी शहर की स्वच्छता का मूल्यांकन करेगे। शहर की स्वच्छता व बेहतर रैकिंग के लिए अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा व सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार भी प्रतिदिन तीन-चार घंटे विभिन्न गली-मोहल्लो का निरीक्षण कर रहे है। नगर प्रबंधक भी स्वच्छता के तहत दिए गए कार्यो को पूरा करने मे तल्लीन है। इंफोर्समेट टीम व सुपरवाइजर भी अपने-अपने क्षेत्र मे स्थित दुकानो मे नियमित रूप से गीला व सूखा कचरा के लिए हरा व नीला डस्टबिन की जांच कर रहे है। डस्टबिन नही रखने वालो पर पांच पांच सौ रुपये जुर्माना भी किया जा रहा है। ------ गीला व सूखा कचरा के लिए रखे अलग-अलग डस्टबिन अपर नगर आयुक्त ने बताया कि हमारी कोशिश है कि छोटी-मोटी चीजो के लिए निर्धारित अंक न कटे। उन्होने शहरवासियो से अपील करते हुए उनसे सहयोग करने की अपील की है। कहा, स्वच्छता एप पर सफाई संबंधी ज्यादा से ज्यादा शिकायत करे। अपने-अपने घर मे भी गीला व सूखा कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे। सफाई की जिम्मेदारी शहरवासियो की भी है। लोगो को जागरूक करने के लिए रेडियो एफ पर जिंगल्स चलाए जा रहा है। सभी वार्डो मे सुपरवाइजर भी लोगो को स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की जानकारी उपलब्ध करा रहे है, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आने वाले ऑब्जर्वर शहरवासियो से यह पूछे कि उन्हे स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी है या नही, तो वे भी उन्हे सही जवाब दे सके। उन्होने बताया कि निगम क्षेत्र स्थित 38 कॉमर्शियल क्षेत्रो मे गीला व सूखा कचरा के लिए अलग-अलग पोल माउंटेड डस्टबिन लगाए गए है। सभी डस्टबिन पर सीरियल नंबर के साथ-साथ कोड भी अंकित किए गए है। सीरियल नंबर व कोड को जीआइएस से टैग किया गया है। सिस्टम को बेहतर बनाने का प्रयास अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अपने सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है। लोगो का साथ मिला तो यह कार्य भी संभव होगा। लोग कूड़ा वाहन मे ही कूड़ा दे। नालियो मे कूड़ा न डाले। शहरवासियो से अपील है कि गीला व सूखा कूड़ा को अपने घर से ही अलग-अलग करे। अपार्टमेट मे रहने वाले व सोसाइटी के लोग आसपास के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। ------ फैक्टफाइल मॉड्यूलर टॉयलेट की संख्या : 104 कम्युनिटी टॉयलेट की संख्या : 31 पब्लिक टॉयलेट की संख्या : 29 सुलभ शौचालय मे चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट की संख्या : 59 38 कॉमर्शियल क्षेत्रो मे लगाए गए पोल माउंटेड डस्टबिन की संख्या : 296 निगम पार्क जहां कंपोस्टिंग के लिए बनाए गए है पिट : 06 अपार्टमेट, जहां लगाई जा चुकी है डिसेट्रलाइज्ड कंपोस्टिंग मशीन : 08 बैक्वेट हॉल जहां लगाई जा चुकी है डिसेट्रलाइज्ड कंपोस्टिंग मशीन : 10 जेएससीए स्टेडियम मे लगाई गई डिसेट्रलाइज्ड कंपोस्टिंग मशीन की क्षमता : 100 किलोग्राम से अधिक। जोन-1 मे सफाई के लिए संसाधन रेजा : 30, कुली : 15, अतिरिक्त रेजा : 7, अतिरिक्त कुली : 8, ट्रैक्टर की संख्या : 5, नाइट स्विपिंग के लिए उपलब्ध सफाईकर्मी : 9 रेजा व 8 कुली। जोन-2 मे सफाई के लिए संसाधन रेजा : 25, कुली : 15, ड्राइवर : 6, अतिरिक्त कुली : 10, अतिरिक्त रेजा : 5। जोन-3 मे संफाई के लिए संसाधन रेजा : 16, कुली : 29, ट्रैक्टर : 5, टाटाएस : 3 ----- छह मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) मे उपलब्ध कांपैक्टर की संख्या : 23 हुक लोडर माउंटेड चेसिस की संख्या : 07 वार्डो की संख्या, जहां कंपनी के माध्यम से कराई जा रही है सफाई : 33 सड़क की सफाई के लिए सफाईकर्मियो की संख्या (डे एंड नाइट) : 300 कूड़ा उठाव वाहनो मे कर्मियो की संख्या (ड्राइवर व हेल्पर) : 350 मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) की संख्या : 06 कूड़ा उठाव कार्य के लिए टाटाएस वाहनो की संख्या : 55 कूड़ा उठाव कार्य के लिए टाटा जिप वाहनो की संख्या : 90 टाटाएस वाहनो से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव ट्रिप की संख्या : 03 टाटा जिप वाहनो से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव ट्रिप की संख्या : 04 33 वार्डो से प्रतिदिन कूड़ा उठाव : 200 टन स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निर्धारित अंक स्वच्छता के मानदंड अंक कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन 420 प्रोसेसिंग एंड डिस्पोजल 350 सेनिटेशन 420 आइइसी एंड बिहेवियर चेज 70 कैपेसिटी बिल्डिंग 70 इनोवेटिव एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस 70 डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन 1,200 सिटीजन फीडबैक अप्रत्यक्ष 1,000 सिटीजन फीडबैक प्रत्यक्ष 400 कुल 4,000 2017 मे झारखंड के नौ शहरो की रैकिंग शहर रैकिंग चास 41 जमशेदपुर 64 गिरिडीह 81 हजारीबाग 91 देवघर 102 धनबाद 109 रांची 117 मानगो 131 आदित्यपुर 144
chat bot
आपका साथी