रांची स्टेशन परिसर से हनुमान मंदिर हटाने पर बनी सहमति

आखिरकार रांची रेलवे स्टेशन परिसर से हनुमान मंदिर को शिफ्ट करने का मामला सुलझ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:09 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:09 AM (IST)
रांची स्टेशन परिसर से हनुमान मंदिर हटाने पर बनी सहमति
रांची स्टेशन परिसर से हनुमान मंदिर हटाने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, रांची : आखिरकार रांची रेलवे स्टेशन परिसर से हनुमान मंदिर को शिफ्ट करने का विवाद सुलझ गया। रेलवे प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यों की सहमति से बगल के सेरसा स्टेडियम में मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया। रेलवे ने मंदिर समिति को आश्वासन दिया कि मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से होगा। रामनवमी तक भव्य मंदिर बनाकर हनुमान जी कि प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। हालांकि, इस आश्वासन के पूर्व सुबह नौ बजे से ही रेलवे के कुछ अधिकारी और आरपीएफ बल मंदिर के आसपास तैनात थे। 11 बजे रेलवे एडीआरएम अजित यादव, सीनियर डीएससी महेश्वर सिंह, सीपीआरओ नीरज कुमार, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अमित कंचन और सीनियर डीसीएम पहुंचे। दूसरी तरफ मंदिर समिति के लोग मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कर रहे थे। धीरे-धीरे मंदिर परिसर में चुटिया क्षेत्र के स्थानीय एवं स्टेशन के तमाम श्रमिक यूनियनों के लोग भी जुटने लगे। भीड़ को बढ़ते देखकर रेलवे अधिकारियों ने मंदिर समिति के पांच लोगों को वार्ता के लिए बुलाया और लिखित रूप में अपनी मांगों को लाने को कहा। इसके बाद रांची जिला दुर्गा पूजा संयोजक मुनचुन राय, महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज मिश्रा, रवि प्रकाश टुना, मुन्ना ठाकुर, मुन्ना कच्छप आदि ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगों को रखा। रेलवे एवं मंदिर समिति के बीच सहमति बनी कि मंदिर का निर्माण कार्य मुनचुन राय करवाएंगे। रेलवे और मंदिर समिति इसमें सहयोग करेगी। बल पूर्वक मंदिर नहीं हटा सकते

वार्ता से पूर्व मंदिर समिति का कहना था कि बल प्रयोग से मंदिर को नहीं हटाया जा सकता है। अगर शातिपूर्वक हमारी उचित मांगों को मानते हैं, तभी मंदिर का स्थानातरण होगा। अन्यथा नहीं होगा। मनोज मिश्रा ने कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया, तो हमलोग मंदिर परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। वार्ता के बाद सभी मांगों को मान लिया गया है।

chat bot
आपका साथी