उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए उठाएं जरूरी कदम

रांची : भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में कोल

By Edited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 02:43 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 11:21 AM (IST)
उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए उठाएं जरूरी कदम
उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए उठाएं जरूरी कदम
रांची : भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी अनुषंगी कंपनियां आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 के लक्ष्य की भी समीक्षा की। कहा कि सभी परियोजनाओं के लिए जल्द से जल्द पर्यावरण एवं फॉरेस्ट क्लियरेंस प्राप्त करें। अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी ने कोयला प्रेषण में रेलवे रैक की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की बात कही। कोल इंडिया के अध्यक्ष एवं सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि सभी सीमडी क्षेत्रों का दौरा कर कर्मियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करें। 40 दिनों में सभी कर्मी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। बैठक में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरके सिन्हा, सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, कोल इंडिया के निदेशक(मार्केटिंग) एसएन प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।
chat bot
आपका साथी