चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति को साक्षात्कार में शामिल होनेवालों को होम क्वारंटाइन से छूट

Jharkhand Latest News. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोग में चार अगस्त से प्रमाणपत्रों का सत्यापन और साक्षात्कार होना है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:18 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 08:18 AM (IST)
चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति को साक्षात्कार में शामिल होनेवालों को होम क्वारंटाइन से छूट
चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति को साक्षात्कार में शामिल होनेवालों को होम क्वारंटाइन से छूट

रांची, राज्य ब्यूरो। चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार में भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को होम क्वारंटाइन  से छूट प्रदान की गई है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बिना होम क्‍वारंटाइन के साक्षात्कार में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है। विभाग के इस आदेश के आलोक में  झारखंड लोक सेवा आयोग ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोग में चार अगस्त से प्रमाणपत्रों का सत्यापन और साक्षात्कार होना है। इसमें 1165 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिनमें कई दूसरे राज्यों के भी अभ्यर्थी हैं। आयोग ने कहा है कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आयोग के परिसर में आने की अनुमति होगी।

लेकिन सभी को मास्क, ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बता दें कि अभी झारखंड में दूसरे राज्यों से आनेवालों को 14 दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया गया है, लेकिन 4 अगस्त से चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए होने वाले साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Friendship Day: यारा तेरी यारी को... इन IAS-IPS की दोस्‍ती हर गुजरते दिन के साथ और गहरी हो गई

chat bot
आपका साथी