Ranchi Coronavirus Update: रिम्स के 3 लैब टेक्नीशियन संक्रमित, CCL के 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव

Ranchi Coronavirus Update News रांची में मंगलवार काे कोरोना के 68 मामले आए। 67 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए। इसके अलावा मिलेट्री हाॅस्पीटल से एक और गढ़वा जिले से 14 संक्रमित मिले हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:20 PM (IST)
Ranchi Coronavirus Update: रिम्स के 3 लैब टेक्नीशियन संक्रमित, CCL के 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव
Ranchi Coronavirus Update: रिम्स के 3 लैब टेक्नीशियन संक्रमित, CCL के 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव

रांची, जासं। रांची में अब भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से रांची में 68 कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 23 मामलों की पुष्टि रिम्स में जांच के बाद हुई। इन मरीजों में पांच रिम्स से हैं, इसमें तीन माइक्रोबाईलाॅजी विभाग के टेक्नीशियन शामिल हैं। इन मरीजों के संक्रमित होने के साथ ही अब विभाग के पास सिर्फ सात आउटसोर्स लैब टेक्नीशियन ही बचे हैं।

बाकी कई टेक्नीशियन क्वारंटाइन में हैं या तो आइसोलेशन में है। इसके अलावा मिलेट्री हाॅस्पीटल से एक और गढ़वा जिले से 14 संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमित मरीजों की पुष्टि नामकुम, कोकर, धुर्वा, डोरंडा और रातू रोड से हुई है। रिम्स में कुल 707 सैंपल की जांच की गई, इसमें से 684 सैंपल की जांच निगेटिव आयी है।

सीसीएल के कर्मी भी हुए पॉजिटिव

सीसीएल के दो फाइनेंस विभाग के दो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। कल से दो दिनों के लिए सीसीएल के फाइनेंस विभाग को बंद कर सैनिटाइज किया जायेगा। हालांकि रांची से 67 मरीजों की रिकवरी हुई है। इनमें से कई मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं।

मधुबन और रसिकलाल रेस्टॉरेंट किया गया सील

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर मंगलवार को मधुबन और रसिकलाल रेस्टोरेंट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। अनुमंडल पदाधिकारी रांची लोकेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इन दोनों जगह पर ग्राहकों को बैठाकर खिलाने समेत कई अन्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा था।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन में दी गई छूट के मुताबिक रेस्टोरेंट और होटल को ग्राहकों को बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं है। उन्हें पार्सल बनाकर ग्राहकों को दिए जाने की छूट दी गई है। मधुबन और रसिकलाल में ग्राहकों को बैठा कर खिलाया जा रहा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर सघन जांच  अभियान चलाया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट आदि पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी