Coronavirus Update: जब जागरण ने उठाए सवाल, तब स्वास्‍थ्‍य‍कर्मियों की हुई कोरोना जांच; अब 5 नर्स कोरोना पॉजिटिव

Ranchi Coronavirus Cases सदर अस्पताल के 5 कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद दहशत का माहौल है। अभी 70 कर्मियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। सबमें गर्भवती महिला से कोरोना फैला।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 08:41 AM (IST)
Coronavirus Update: जब जागरण ने उठाए सवाल, तब स्वास्‍थ्‍य‍कर्मियों की हुई कोरोना जांच; अब 5 नर्स कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus Update: जब जागरण ने उठाए सवाल, तब स्वास्‍थ्‍य‍कर्मियों की हुई कोरोना जांच; अब 5 नर्स कोरोना पॉजिटिव

रांची, जासं। Ranchi Coronavirus Cases Update शहर के सदर अस्पताल में एक ही दिन में पांच पॉजिटिव केस मिलने से वहां के कर्मियों में दहशत का माहौल है। बीते 15 अप्रैल को सदर अस्पताल के लेबर ओटी में हिंदपीढ़ी के एक महिला का प्रसव किया गया था। प्रसव के दिन ही कोरोना पॉजिटिव की चर्चा जोरों पर थी। अफवाह के आधार पर ही महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसके बाद शुक्रवार को महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

इधर, अस्‍पताल में कोराना संक्रमण पुष्टि के बाद भी सदर अस्पताल प्रबंधन न तो डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ को क्वारांटाइन में जाने की अनुमति दे रहा था और न ही जांच करा रहा था। संक्रमण के खतरे को भांपते हुए दैनिक जागरण ने जांच की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल भी खड़े किए थे। दैनिक जागरण के प्रयास के बाद ही अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों समेत अन्य कर्मियों की जांच के लिए स्‍वाब सैंपल लिया गया।

सैंपल जांच में भेजे जाने के बाद रविवार को एक साथ पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 20 व 21 अप्रैल को कलेक्ट किए गए स्‍वाब सैंपलों की ही अब तक जांच हो सकी है। अभी 70 से ज्यादा सैंपलों की जांच होनी बाकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने की संभावना से इन्‍कार नहीं किया जा सकता। बताते चलें कि प्रसव कराने आई रांची की हिंदपीढ़ी इलाके की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के करीब 200 से ज्यादा स्टाफ के सैंपल जांच को लिए गए थे। अस्पताल के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग को फिलहाल पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 

सिविल सर्जन की रिपोर्ट नेगेटिव

इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रसव हुई महिला में संक्रमण की पुष्टि के बाद सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने भी जांच कराई थी। तब दैनिक जागरण ने सवाल उठाया था कि सिविल सर्जन ने भी उस दिन अस्पताल के किचेन में बने खाना को खाया था। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने की सूचना है। इसके अलावा अभी अस्पताल के कुछ और डॉक्टर व कर्मियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी