सेना में बहाली के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाला पंकज सिंह गिरफ्तार, आर्मी इंटेलिजेंस टीम पहुंची

आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर आर्मी में बहाली से जुड़े दस्तावेज और स्टैम्प बरामद किए गए हैं। पंकज पर करीब 25 युवकों से भारतीय सेना में बहाली के नाम पर पैसा उगाहने का आरोप है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 02:23 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 04:29 PM (IST)
सेना में बहाली के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाला पंकज सिंह गिरफ्तार, आर्मी इंटेलिजेंस टीम पहुंची
सेना में बहाली के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाला पंकज सिंह गिरफ्तार, आर्मी इंटेलिजेंस टीम पहुंची

रांची, जेएनएन। राजधानी रांची में आर्मी की बहाली के नाम पर लोगों से पैसा ठगने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पंकज सिंह नाम के आरोपित को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर आर्मी में बहाली से जुड़े दस्तावेज और स्टैम्प बरामद किए गए हैं। पंकज पर करीब 25 युवकों से भारतीय सेना में बहाली के नाम पर पैसा उगाहने का आरोप है। इधर पंकज की गिरफ्तारी की सूचना पर ठगी के शिकार हुए दर्जनों पीड़ित एवं आर्मी के अधिकारी जगन्‍नाथपुर थाना पहुंचे हैं। इससे पूर्व रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से भी 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। 

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की घटना

आर्मी के इंटेलिजेंट ब्यूरो के सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आर्मी में बहाली के नाम पर हो रही ठगी के भुक्तभोगी 25 युवक जगन्नाथपुर थाना पहुंचे हैं। वे ठगी के इस बड़े मामले में एफआइआर की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंकज सिंह का नेटवर्क पूरे झारखंड में फैला हुआ है। उसने सैकड़ों युवक को अपने चंगुल में फंसा रखा है। वह बहुत ही सुनियोजित तरीके से युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर खेत जमीन घर बेचवा कर लाखों रुपयों की ठगी कर चुका है।

chat bot
आपका साथी