डोरंडा कॉलेज में अंबेडकर किए गए याद

राची : डोरंडा महाविद्यालय के विज्ञान भवन में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर साम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 06:55 PM (IST)
डोरंडा कॉलेज में अंबेडकर किए गए याद
डोरंडा कॉलेज में अंबेडकर किए गए याद

राची : डोरंडा महाविद्यालय के विज्ञान भवन में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक 'समरसता के अग्रदूत डॉ. अंबेडकर' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कांके विधायक डॉ. जीतू चरण राम ने कहा कि भारत में सामाजिक समरसता डॉ. अंबेडकर की ही देन है। उनका पूरा जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरक है। समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के वास्तविक विकास के पक्षधर अंबेडकर ही थे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जातियों के लिए सकारात्मक कार्य करने का आह्वान किया। संगोष्ठी का विषय प्रवेश एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने कराया।

हक के लिए आगे आएं

प्राचार्य डॉ. वीएस तिवारी ने कहा कि समाज के लिए जितना भी कार्य किया जाए वह कम है। सभी को अपने हक के लिए आगे आकर सकारात्मक भूमिका निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को जो छात्रवृत्ति मिलती है इसके पीछे डॉ. अंबेडकर की ही सोच है। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अक्षय कुमार राम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष भरा रहा। एनएसएस के स्वयंसेवक संकल्प लेकर जाएं कि वे सेवा एवं समर्पण भाव से परिवर्तन का माध्यम बनेंगे। मौके पर एसोएिशन के उपाध्यक्ष ब्रह्मादेव प्रसाद, संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद, डॉ. महावीर प्रसाद ने भी संबोधित किया। संचालन एनएसएस के दलनायक संतोष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश सिंह ने दिया।

chat bot
आपका साथी